झारखंड समेत देश की दस बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरु..फटाफट अंदाज में..
- मधुपुर में उपचुनाव के लिए आज से नामांकन
देवघर जिले के मधुपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 17 को मतदान होगा. उपचुनाव के लिए मंगलवार से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. चुनाव को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने तैयारियों की समीक्षा की है.
- DSPMU में राज्यस्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का राज्यपाल करेंगी उद्घाटन
रांची में 14वीं झारखंड राज्य स्तरीय बॉक्सिंग सब जूनियर और जूनियर चैंपियनशिप का आयोजन 23 मार्च से 25 मार्च तक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी. मंगलवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी. इस चैंपियनशिप में लगभग 300 बॉक्सर शामिल होंगे.
- विधानसभा के बजट सत्र का आखिरी दिन
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का मंगलवार को आखिरी दिन है. इस दिन सरकार का जरूरी विधायी काम निपटाने पर जोर रहेगा. सत्रावसान के बाद होली मिलन समारोह का आयोजन हो सकता है.
- विश्वविद्यालयों के 64 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आज से साक्षात्कार
जेपीएससी की ओर से 23 मार्च से झारखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों में 64 असिस्टेंट प्रोफेसर के 64 पद पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा. दर्शनशास्त्र, उर्दू और संस्कृत विषय के लिए रिक्तियां भरी जानी है.
- पलामू में शहीद भगत सिंह की शहादत दिवस पर समारोह
पलामू में शहीद ए आजम भगत सिंह के शहादत दिवस पर मंगलवार को समारोह आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन होगा.
- कोडरमा में मुनि महाराज का मंगल प्रवेश
कोडरमा में मंगलवार को मुनि महाराज का मंगल प्रवेश होगा. इस अवसर पर जैन समाज मुनि महाराज का जोरदार स्वागत करेगा. आयोजकों ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
- चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ जा सकती है प. बंगाल
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ मंगलवार को राज्य का दौरा कर सकती है. राज्य विधानसभा की 294 सीटों के लिए आठ चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा.
- रांची के JTU में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आखिरी दिन
झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी (जेटीयू) की ओर से आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का मंगलवार को आखिरी दिन है. इस संगोष्ठी में देश भर के विशेषज्ञ शामिल हैं, संगोष्ठी में 11 विशेष मुद्दों पर चर्चा हो रही है. जनजातीय विकास और ग्रामीण उद्यमिता विषय पर मंथन हो रहा है.
- सिंधु जल बंटवारे पर भारत-पाकिस्तान के बीच आज से वार्ता
भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल बंटवारे को लेकर मंगलवार से स्थायी आयोग की दो दिवसीय बैठक शुरू हो रही है. दोनों देशों के बीच ढाई साल के अंतराल के बाद इस समझौते को लेकर बातचीत शुरू हो रही है. दोनों देशों के बीच 1960 की जल संधि के तहत स्थायी सिंधु आयोग की स्थापना की गई थी.
- भारत इंग्लैंड के बीच पहला एक दिवसीय मुकाबला
भारत के टूर पर आई इंग्लैंड की टीम से आज एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत हो रही है. मंगलवार को पहला मैच पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज को 3-2 से अपने नाम करने के बाद भारत के हौंसले बुलंद होंगे.