झारखंड समेत देश की दस बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरु..फटाफट अंदाज में..
- पीएम मोदी आज मुख्यमंत्रियों संग वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से करेंगे चर्चा
कोविड 19 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा करेंगे. दोपहर साढ़े 12 बजे चर्चा में कोविड-19 संक्रमण के खतरे और कोरोना वैक्सीन संबंधी प्रगति की जानकारी लेंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी हिस्सा लेंगे.
- सब जूनियर वूमन नेशनल हॉकी चैंपियनशिप में सेमीफाइनल मैच
सिमडेगा में आयोजित की जा रही 11 वीं सब जूनियर वूमन नेशनल हॉकी चैंपियनशिप में बुधवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. पहला मुकाबला सुबह 11 बजे हरियाणा और यूपी के बीच खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला दोपहर 3 बजे झारखंड और ओडिशा के बीच खेला जाएगा.
- रांची में सेना भर्ती के लिए आज फिजिकल टेस्ट
राजधानी रांची में बुधवार को सेना में बहाली के लिए परीक्षा होगी. भर्ती में कई जिलों के अभ्यर्थी किस्मत आजमाएंगे. इसके लिए राजद ने युवाओं के लिए सेना भर्ती सहयोग शिविर लगाया है. शिविर में आने वाले युवाओं को निःशुल्क रहने, पेयजल की व्यवस्था रहेगी.
- बजट सत्र के 12वें कार्यदिवस पर अनुदान मांगों पर चर्चा
बुधवार को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 12 वां कार्यदिवस है. सदन की कार्यवाही आम दिनों की अपेक्षा एक घंटा पहले ध्यानाकर्षण से शुरू होगी. बाद में अनुदान मांगों पर चर्चा और मतदान होगा.
- सीधी नियुक्ति पाने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
झारखंड में सीधी नियुक्ति के लिए चुने गए खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इसके लिए खिलाड़ियों को फोन कर रांची के प्रोजेक्ट भवन में 10 बजे बुलाया गया है. यहां खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.
- अग्रवाल बंधु हत्याकांड मामले में सुनवाई
रांची में अग्रवाल बंधुओं की गोली मारकर हत्या करने के मामले में जेल में बंद मुख्य आरोपी लोकेश चौधरी ने अदालत में जमानत याचिका दायर की है. JC 7 विशाल श्रीवास्तव की अदालत में जमानत याचिका पर 17 मार्च को सुनवाई होगी. अशोक नगर स्थित निजी न्यूज चैनल के दफ्तर में दो सगे भाई हेमंत अग्रवाल और महेंद्र अग्रवाल की हत्या छह मार्च 2019 की शाम को कर गई थी.
- आर के आनंद की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई
34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले के आरोपी आर के आनंद की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी. इस मामले को जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है.
- जंतर-मंतर पर केजरीवाल का विरोध-प्रदर्शन
लोकसभा में केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से गवर्नमेंट ऑफ नेशनल कैपिटल टैरिटरी ऑफ दिल्ली (संशोधित बिल) 2021 पेश किया गया. बिल के विरोध में आम आदमी पार्टी बुधवार को दोपहर 2 बजे जंतर मंतर पर विरोध-प्रदर्शन करेगी. प्रदर्शन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे.
- गुजरात के कई शहरों में 31 मार्च तक नाइट कर्फ्यू
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गुजरात सरकार ने बुधवार से चार महानगरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. राज्य के वडोदरा, अहमदाबाद, सूरत और राजकोट महानगर में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा.
- धनबाद में जनगणना 2021 के लिए ट्रायल
जनगणना 2021 के लिए धनबाद में वार्ड 29 से बुधवार को ट्रायल शुरू होगा. सरकार के पायलट प्रोजेक्ट के तहत राज्य के तीन जिलों को जनगणना ट्रायल में शामिल किया गया है. इसमें धनबाद भी शामिल है. जनगणना में कुल 29 सवाल पूछे जाएंगे.