- किसानों का आज राज्यव्यापी मशाल जुलूस
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 28 नवंबर यानी आज राज्य के किसान राज्यव्यापी मशाल जुलूस निकालेंगे. इसको लेकर राज्य में प्रशासन सतर्क हैं.
- आज से दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड जाएंगे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचेंगे. जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति रविवार को हरिद्वार में पतंजलि विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. इसके बाद ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे
- मन की बात आज करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों से 'मन की बात' करेंगे. कार्यक्रम आकाशवाणी पर सुबह 11 बजे प्रसारित किया जाएगा. यह मन की बात कार्यक्रम का 83वां एपिसोड होगा.
- राज्यसभा सभापति ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक
29 नवंबर से संसद के शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है. संसद सत्र शुरू होने से एक दिन पहले यानी आज राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है.
- बीजेपी संसदीय कार्यकारिणी की बैठक आज
भारतीय जनता पार्टी की संसदीय कार्यकारिणी की बैठक आज शाम होगी. एनडीए के नेताओं के दोपहर करीब 3 बजे मिलने की उम्मीद है. पीएम मोदी इस बैठक में शामिल रहेंगे. बैठक में शीतकालीन सत्र और कृषि कानूनों को वापस लेने पर चर्चा होगी.
- गृह मंत्री आज गांधीनगर में दूध पाउडर प्लांट का करेंगे उद्घाटन
गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात की राजधानी गांधीनगर में होंगे. गांधीनगर में दुग्ध पाउडर प्लांट का उद्धाटन करेंगे. इसके अलावा अमित शाह और कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
- आज से महिला राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप
सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप आज से केरल के चार स्थलों पर खेली जाएगी. चैंपियनशिप का फाइनल नौ दिसंबर को खेला जाएगा. प्रतियोगिता में 32 टीम भाग ले रही हैं, जिन्हें आठ ग्रुप में बांटा गया है.
- भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट का चौथा दिन आज
आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खेला जाएगा. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 14 रन बनाए हैं. पहले टेस्ट के तीसरे दिन आखिरी सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी की कमर तोड़ी. इस दौरान अक्षर पटेल ने 5 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की पारी को 296 पर रोकने में मदद की हैं.