ETV Bharat / state

19 अगस्त की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर

मुख्यमंत्री आज करेंगे कार्यकर्ताओं से मुलाकात, रांची के बड़ा तालाब साफ-सफाई मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई, झारखंड में बारिश की संभावना,अंडर-16 झारखंड क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल, अन्नपूर्णा देवी की जन आशीर्वाद यात्रा पहुंचेगी गिरिडीह, मोहर्रम पर चाईबासा में सोशल मीडिया पर रहेगी नजर. पढ़ें झारखंड समेत देश की दस बड़ी खबरें.

author img

By

Published : Aug 19, 2021, 7:37 AM IST

Updated : Aug 19, 2021, 8:12 AM IST

news today
रांची न्यूज टुडे

झारखंड की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

  • मुख्यमंत्री आज करेंगे कार्यकर्ताओं से मुलाकात

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहिबगंज के दौरे पर हैं. बुधवार रात उन्होंने बरहेट के पतना में विश्राम किया. अब 19 अगस्त को यहीं आवासीय कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. आम लोगों से मुलाकात के बाद दोपहर सवा 3 बजे रांची के लिए रवाना होंगे.

न्यूज टुडे
  • रांची के बड़ा तालाब साफ-सफाई मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई

बड़ा तालाब साफ-सफाई मामले में दायर जनहित याचिका पर गुरुवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है.

  • झारखंड में बारिश की संभावना

बंगाल की खाड़ी में सक्रिय लो प्रेशर से झारखंड में बारिश के आसार बन रहे हैं. इसका केंद्र ओडिशा होने से पड़ोसी झारखंड पर इसका असर दिख रहा है. धनबाद, पाकुड़, दुमका और आसपास के जिलों में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं. यहां आज बारिश की संभावना है.

  • अंडर-16 झारखंड क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल

अंडर-16 झारखंड क्रिकेट टीम के लिए गुरुवार को रांची में ट्रायल है. झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से टीम चयन के लिए आयोजित होने वाले ट्रायल में दुमका के तीन खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. जिन खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए जेसीए ने आमंत्रित किया है, उनमें जायजीत राय, रोहित रंजन और योग देव अनिरुद्ध शामिल हैं. इन तीनों खिलाड़ियों को 19 अगस्त को रांची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रिपोर्ट करने को कहा गया है.

  • अन्नपूर्णा देवी की जन आशीर्वाद यात्रा पहुंचेगी गिरिडीह

झारखंड में शुरू हुई भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा गुरुवार शाम तक गिरिडीह पहुंच जाएगी. 16 अगस्त को कोडरमा से शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्रा प्रदेश के एक बड़े हिस्से से गुजरेगी. भाजपा इसके जरिए ओबीसी और महिला समुदाय को पार्टी से जोड़ने का प्रयास कर रही है.

  • धनबाद के मैरानवाटांड़ में प्रशिक्षण का आखिरी दिन

मैरानवाटांड़ पंचायत भवन में कौशल प्रशिक्षण सह मोबिलाइजेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. 19 अगस्त को शिविर का आखिरी दिन है. जेएसएलपीएस उन्नति प्रोग्राम से जुड़ने और जीविकोपार्जन के लिए अभ्यर्थियों को सक्षम बनाने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

  • मोहर्रम पर चाईबासा में सोशल मीडिया पर रहेगी नजर

चाईबासा में गुरुवार को आज मोहर्रम मनाया जाएगा. इसको लेकर बुधवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें विधि-व्यवस्था पर चर्चा की गई. बैठक में सोशल मीडिया की निगरानी का फैसला लिया गया.

  • मॉडल विद्यालय में दाखिले के लिए आज तक जमा होगा फॉर्म

बोकारो में संचालित 89 मॉडल विद्यालयों में कक्षा छह में दाखिले की प्रक्रिया शुरू की गई है. अंग्रेजी माध्यम से संचालित इन स्कूलों में दाखिले के लिए गुरुवार आज तक आवेदन किया जा सकेगा. अभ्यर्थी भरा आवेदन प्रपत्र प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के कार्यालय में 19 अगस्त तक जमा कर सकेंगे.

  • विश्व मानवता दिवस पर गरीबों को बांटा जाएगा भोजन

दुनिया भर में 19 अगस्त को विश्व मानवता दिवस मनाया जा रहा है. रेड क्रॉस सोसाइटी की रामगढ़ जिला इकाई इस उपलक्ष्य में गरीबों को भोजन बांटेगी.

  • बिहार बीजेपी गया से निकालेगी जन आशीर्वाद यात्रा

बिहार बीजेपी भी 19 अगस्त से जन आशीर्वाद यात्रा निकालेगी. इसकी शुरुआत गया से की जाएगी और यात्रा बाबू कुंवर सिंह की धरती आरा में संपन्न होगी. इससे पहले झारखंड भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही थी.

झारखंड की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

  • मुख्यमंत्री आज करेंगे कार्यकर्ताओं से मुलाकात

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहिबगंज के दौरे पर हैं. बुधवार रात उन्होंने बरहेट के पतना में विश्राम किया. अब 19 अगस्त को यहीं आवासीय कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. आम लोगों से मुलाकात के बाद दोपहर सवा 3 बजे रांची के लिए रवाना होंगे.

न्यूज टुडे
  • रांची के बड़ा तालाब साफ-सफाई मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई

बड़ा तालाब साफ-सफाई मामले में दायर जनहित याचिका पर गुरुवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है.

  • झारखंड में बारिश की संभावना

बंगाल की खाड़ी में सक्रिय लो प्रेशर से झारखंड में बारिश के आसार बन रहे हैं. इसका केंद्र ओडिशा होने से पड़ोसी झारखंड पर इसका असर दिख रहा है. धनबाद, पाकुड़, दुमका और आसपास के जिलों में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं. यहां आज बारिश की संभावना है.

  • अंडर-16 झारखंड क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल

अंडर-16 झारखंड क्रिकेट टीम के लिए गुरुवार को रांची में ट्रायल है. झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से टीम चयन के लिए आयोजित होने वाले ट्रायल में दुमका के तीन खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. जिन खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए जेसीए ने आमंत्रित किया है, उनमें जायजीत राय, रोहित रंजन और योग देव अनिरुद्ध शामिल हैं. इन तीनों खिलाड़ियों को 19 अगस्त को रांची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रिपोर्ट करने को कहा गया है.

  • अन्नपूर्णा देवी की जन आशीर्वाद यात्रा पहुंचेगी गिरिडीह

झारखंड में शुरू हुई भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा गुरुवार शाम तक गिरिडीह पहुंच जाएगी. 16 अगस्त को कोडरमा से शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्रा प्रदेश के एक बड़े हिस्से से गुजरेगी. भाजपा इसके जरिए ओबीसी और महिला समुदाय को पार्टी से जोड़ने का प्रयास कर रही है.

  • धनबाद के मैरानवाटांड़ में प्रशिक्षण का आखिरी दिन

मैरानवाटांड़ पंचायत भवन में कौशल प्रशिक्षण सह मोबिलाइजेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. 19 अगस्त को शिविर का आखिरी दिन है. जेएसएलपीएस उन्नति प्रोग्राम से जुड़ने और जीविकोपार्जन के लिए अभ्यर्थियों को सक्षम बनाने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

  • मोहर्रम पर चाईबासा में सोशल मीडिया पर रहेगी नजर

चाईबासा में गुरुवार को आज मोहर्रम मनाया जाएगा. इसको लेकर बुधवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें विधि-व्यवस्था पर चर्चा की गई. बैठक में सोशल मीडिया की निगरानी का फैसला लिया गया.

  • मॉडल विद्यालय में दाखिले के लिए आज तक जमा होगा फॉर्म

बोकारो में संचालित 89 मॉडल विद्यालयों में कक्षा छह में दाखिले की प्रक्रिया शुरू की गई है. अंग्रेजी माध्यम से संचालित इन स्कूलों में दाखिले के लिए गुरुवार आज तक आवेदन किया जा सकेगा. अभ्यर्थी भरा आवेदन प्रपत्र प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के कार्यालय में 19 अगस्त तक जमा कर सकेंगे.

  • विश्व मानवता दिवस पर गरीबों को बांटा जाएगा भोजन

दुनिया भर में 19 अगस्त को विश्व मानवता दिवस मनाया जा रहा है. रेड क्रॉस सोसाइटी की रामगढ़ जिला इकाई इस उपलक्ष्य में गरीबों को भोजन बांटेगी.

  • बिहार बीजेपी गया से निकालेगी जन आशीर्वाद यात्रा

बिहार बीजेपी भी 19 अगस्त से जन आशीर्वाद यात्रा निकालेगी. इसकी शुरुआत गया से की जाएगी और यात्रा बाबू कुंवर सिंह की धरती आरा में संपन्न होगी. इससे पहले झारखंड भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही थी.

Last Updated : Aug 19, 2021, 8:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.