झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर जानें बड़ी खबर
- 72 वां राज्यस्तरीय वन महोत्सव आज
72वां राज्यस्तरीय वन महोत्सव 13 जुलाई को मनाया जाएगा. इसके तहत पूरे राज्य में 5 लाख पेड़ लगाए जाएंगे. रांची के गेतलसूद बांध के पास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.
- झारखंड के नए राज्यपाल रमेश बैस आज पहुंचेंगे रांची
झारखंड के नये राज्यपाल रमेश बैस 13 जुलाई को शाम करीब चार बजे रांची आएंगे. बैस 14 जुलाई को दोपहर 1:20 बजे झारखंड के 10वें राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे. उन्हें झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि रंजन राजभवन परिसर में शपथ दिलाएंगे.
- आरयू में वित्त पदाधिकारी नियुक्ति मामले पर सुनवाई
रांची विश्वविद्यालय में वित्त पदाधिकारी, रजिस्ट्रार और अन्य पदों पर नियुक्ति मामले में दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी. जस्टिस डॉक्टर एसएन पाठक की अदालत में याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है.
- जामताड़ा में विधानसभा अध्यक्ष लगाएंगे जनता दरबार
जामताड़ा के नाला प्रखंड में संथाल परगना के आयुक्त और विधानसभा अध्यक्ष मंगलवार को जनता दरबार लगाएंगे. इस दौरान आम लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान कराया जाएगा.
- पाकुड़ में पौधरोपण के लिए जागरुकता अभियान
पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा में प्रशासन मंगलवार को वन महोत्सव मनाएगा. इस दौरान पौधरोपण किए जाने के साथ ही आम लोगों को जागरूक किया जाएगा.
- दुमका में एनसीसी सी सर्टिफिकेट की परीक्षा
दुमका के नेशनल स्कूल में मंगलवार को एनसीसी के सी सर्टिफिकेट की परीक्षा होगी. इसमें शामिल होने वाली संथाल परगना की गर्ल्स कैडेट् को झारखंड आपदा प्रबंधन विभाग की नवीनतम हिदायतों का पालन करना होगा.
- लातेहार के बाबा विश्वनाथ मंदिर परिसर में महारूद्र यज्ञ
लातेहार के टोरी जंक्शन और हिंडाल्को साइडिंग परिसर के पास शनि मंदिर और हनुमान मंदिर परिसर में बाबा विश्वनाथ मंदिर का निर्माण कराया गया है. मंगलवार को मंदिर परिसर में महारूद्र यज्ञ होगा. इस चार दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को कलशयात्रा से हो गई है. 4 जुलाई शाम मूर्ति को नगर भ्रमण कराया जाएगा. 15 जुलाई को प्राणप्रतिष्ठा होगी.
- पूर्वी सिंहभूम जिले के पोखरिया पंचायत में बिजली शिविर
पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड के पोखरिया पंचायत में बिजली विभाग एक मुश्त समझौता योजना के तहत शिविर लगाएगा. शिविर में बिल जमा करने पर ब्याज माफी योजना का लाभ उठाया जा सकेगा.
- जमशेदपुर में स्पेशल मोतियाबिंद कैंप
जमशेदपुर में मानव कल्याण पूरन फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट और पूर्णिमा नेत्रालय ब्रह्मानंद अस्पताल तामोलिया की ओर से सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक सात दिवसीय स्पेशल मोतियाबिंद कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें जरूरतमंदों की आंखों की जांच होगी और ऑपरेशन भी होगा. इस कड़ी में मंगलवार को बिरसा मुंडा जन कल्याण समिति, कागलनगर पश्चिम में कैंप लगेगा.
- पीएम मोदी आज करेंगे एथलीटों संग बात
पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले एथलीटों संग बात करेंगे. तीन दिन बाद भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो के लिए रवाना होगा. कोरोना महामारी के कारण यह बातचीत वर्चुअल होगी.