झारखंड समेत देश की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर जानें बड़ी खबर
- पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश की संभावना
झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण 9 जनवरी से 12 जनवरी तक बारिश होने का पूर्वानुमान है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि 7 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड में पड़ना शुरू हो जाएगा. इसकी वजह से 9 जनवरी से राज्य में बारिश के आसार हैं.
- फातिमा शेख की 191वीं जयंती
समाज सुधारक ज्योतिबा फुले-सावित्रीबाई फुले की सहयोगी और शिक्षक फातिमा शेख की आज 191वीं जयंती है. शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए गूगल ने उन पर डूडल बनाकर सम्मानित किया. ये आधुनिक भारत में सबसे पहली मुस्लिम महिला शिक्षकों में से एक थी और इन्होंने फुले स्कूल में दलित बच्चों को शिक्षित करना शुरू किया था.
- रांची में कांग्रेस का 75 वां सदस्यता शिविर
प्रदेश कांग्रेस सदस्यता अभियान के 15 लाख लक्ष्य को पूरा करने के लिए रविवार को रांची में 75 वां सदस्यता शिविर लगाएगा. कांग्रेस नेत आलोक कुमार दूबे ने कहा कि गली-मोहल्ले, बूथों पर जाकर शिविर लगाकर लोगों को सदस्य बनाने की वर्षों पुरानी परंपरा है.
- आरजीटीए का चुनाव आज
रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का चुनाव रविवार को हरमू रोड स्थित दिगंबर जैन भवन में होगा. इसके लिए मतदान 11 बजे से होगा. 11 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 16 उम्मीदवार मैदान में हैं.
- सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा
धनबाद में नौ जनवरी को सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा. आल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2022 के लिए बैंक मोड़ के गुरु गोविद सिंह पब्लिक स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. प्रिंसिपल जोश थामस ने बताया के नौ जनवरी को होने वाली परीक्षा में 282 छात्र शामिल होंगे.
- झारखंड आंदोलनकारी गिरधर महतो की 13वीं पुण्यतिथि
गिरिडीह झारखंड आंदोलनकारी गिरधारी महतो की 13वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास मुंडरो में रविवार को मनाई जाएगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम का आयोजन स्मारक समिति मुंडरो एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड कमेटी के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा.
- यक्ष्मा के प्रति जागरुकता अभियान
पलामू में सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में धर्म गुरुओं की बैठक हुई. इसमें यक्ष्मा के प्रति जागरुकता फैलाने की अपील की गई. यक्ष्मा के प्रति जागरुकता अभियान का नौ जनवरी को आखिरी दिन है.
- डोंबारीबुरु में सामूहिक उपवास
खूंटी में मुंडारी खूंटकट्टी एवं भुंइहरी परिषद, कोईल कारो जनसंगठन तथा प्रखंड स्तरीय ग्राम सभा समिति, मुरहू की ओर से नौ जनवरी को डोम्बारबुरू में सईल रकब में केंद्र सरकार प्रायोजित स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन सर्वे का विरोध होगा. इसके लिए प्रतिज्ञा सह एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.