रांची: बेरमो विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद नवनिर्वाचित विधायक कुमार जयमंगल को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर पहुंचे. जहां उनका स्वागत किया गया और कांग्रेस नेताओं ने उम्मीद जताई है कि उनकी तरफ से राज्य और बेरमो विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह की तरह काम किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-कृषि विभाग की तरफ से 100 किसानों के बीच बांटा गया बीज, ऋण माफी की योजना को धरातल में उतारने की तैयारी
जनता की अपेक्षा के अनुसार करेंगे काम
उन्होंने कहा कि वह अपने पिता के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए पूरा प्रयास करेंगे, साथ ही बेरमो की जनता की जो अपेक्षाएं है उस पर खरा उतरने के लिए कदम आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का उन्हें बहुत सहयोग मिला है और उम्मीद है कि बेरमो की जनता के लिए किए जाने वाले कार्यों में भी उनका पूरा सहयोग मिलेगा.