ETV Bharat / state

रिम्स में कोरोना मरीजों के लिए नया आईसीयू वार्ड, सदर अस्पताल में भी बेड बढ़ाने की तैयारी - रांची रिम्स खबर

रिम्स में कोरोना मरीजों के लिए एक 20 बेड का नया आईसीयू वार्ड तैयार किया गया है. इस बात कि जानकारी रिम्स के अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप ने दी.

new icu ward
रिम्स में बना नया आईसीयू वार्ड
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 10:40 AM IST

रांची: कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसकी वजह से राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स पर काफी दबाव बढ़ रहा है. इसे देखते हुए पुराने भवन के सर्जरी वार्ड में 10 बेड का आईसीयू तैयार किया गया है. इसकी जानकारी रिम्स के अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप ने इस बात की जानकारी दी है. वहीं सदर अस्पताल में भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों को देखते हुए बेड बढ़ाने की तैयारी की जा रही है.

कोरोना मरीजों के लिए आईसीयू वार्ड
वहीं वीआईपी के मद्देनजर रिम्स के पेइंग वार्ड में 15 से 20 बेड तैयार करने की कवायद चल रही है. फिलहाल, ट्रॉमा सेंटर को कोविड-19 अस्पताल के रूप में विकसित किया गया है. जहां 20 आईसीयू बेड हैं. यहां मरीजों को हाई फ्लो ऑक्सीजन दिया जाता है और जरूरत पड़ने पर वेंटिलेटर पर रखा जाता है.


रिम्स में कुव्यवस्था का आरोप
अब 10 बेड का नया आईसीयू तैयार होने से रिम्स प्रबंधन को इलाज में बड़ी राहत मिलेगी. इस बीच बार-बार लोग रिम्स में कुव्यवस्था का भी आरोप लगा रहे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि रिम्स में कोरोना मरीजों की बेडशीट कई दिन तक नहीं बदली जाती है.

इसे भी पढ़ें-8 जगहों पर बनाए गए स्टैटिक टेस्ट सेंटर, 15% लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार
जहां तक संक्रमण के रफ्तार की बात है तो पूर्व में 141 दिन में 25 हजार मरीज मिले थे. अब महज 19 दिन में ही 25 हजार मरीज मिलने से परेशानी बढ़ गई है. झारखंड में मृतकों की संख्या 469 हो गई है. इनमें सबसे ज्यादा पूर्वी जमशेदपुर में 215 लोगों की जान कोरोना की वजह गई है. इस मामले में रांची दूसरे स्थान पर है. यहां अब तक 70 मरीज जान गंवा चुके हैं. आने वाले हालात से निपटने के लिए रांची के सदर अस्पताल में आईसीयू बेड बढ़ाने की तैयारी चल रही है. पूर्व में यहां 60 बेड लगाने की योजना थी, जिसे बढ़ाकर करीब 250 बेड में कन्वर्ट किया जाएगा.

रांची: कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसकी वजह से राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स पर काफी दबाव बढ़ रहा है. इसे देखते हुए पुराने भवन के सर्जरी वार्ड में 10 बेड का आईसीयू तैयार किया गया है. इसकी जानकारी रिम्स के अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप ने इस बात की जानकारी दी है. वहीं सदर अस्पताल में भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों को देखते हुए बेड बढ़ाने की तैयारी की जा रही है.

कोरोना मरीजों के लिए आईसीयू वार्ड
वहीं वीआईपी के मद्देनजर रिम्स के पेइंग वार्ड में 15 से 20 बेड तैयार करने की कवायद चल रही है. फिलहाल, ट्रॉमा सेंटर को कोविड-19 अस्पताल के रूप में विकसित किया गया है. जहां 20 आईसीयू बेड हैं. यहां मरीजों को हाई फ्लो ऑक्सीजन दिया जाता है और जरूरत पड़ने पर वेंटिलेटर पर रखा जाता है.


रिम्स में कुव्यवस्था का आरोप
अब 10 बेड का नया आईसीयू तैयार होने से रिम्स प्रबंधन को इलाज में बड़ी राहत मिलेगी. इस बीच बार-बार लोग रिम्स में कुव्यवस्था का भी आरोप लगा रहे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि रिम्स में कोरोना मरीजों की बेडशीट कई दिन तक नहीं बदली जाती है.

इसे भी पढ़ें-8 जगहों पर बनाए गए स्टैटिक टेस्ट सेंटर, 15% लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार
जहां तक संक्रमण के रफ्तार की बात है तो पूर्व में 141 दिन में 25 हजार मरीज मिले थे. अब महज 19 दिन में ही 25 हजार मरीज मिलने से परेशानी बढ़ गई है. झारखंड में मृतकों की संख्या 469 हो गई है. इनमें सबसे ज्यादा पूर्वी जमशेदपुर में 215 लोगों की जान कोरोना की वजह गई है. इस मामले में रांची दूसरे स्थान पर है. यहां अब तक 70 मरीज जान गंवा चुके हैं. आने वाले हालात से निपटने के लिए रांची के सदर अस्पताल में आईसीयू बेड बढ़ाने की तैयारी चल रही है. पूर्व में यहां 60 बेड लगाने की योजना थी, जिसे बढ़ाकर करीब 250 बेड में कन्वर्ट किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.