रांचीः भारत सरकार के नए दिशा निर्देश के बाद गुरुवार यानी 1 अप्रैल से झारखंड में 45 वर्ष या इससे अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति टीका लगवा सकेगा. इससे पहले तक 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले सिर्फ ऐसे लोगों को टीका लगाया जाता था जो किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. भारत सरकार के नए दिशानिर्देश के बाद अब 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीकावा सकेंगे.
ये भी पढ़ें-साहिबगंज में स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिले गंभीर रोगी, लौटाएगा सहायता कोष के 45 लाख
अभी तक सरकारीकर्मियों बीमारों और बुजुर्गों को ही टीका लगाया जा रहा था लेकिन अब भारत सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. इसमें कहा गया है ऐसे व्यक्ति जिनका जन्म 1977 से पहले हुआ है वह टीका लगवा सकते हैं और इसकी प्रक्रिया पूर्व की तरह ही होगी. इसके लिए टीकाकरण केंद्र पर आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं या फिर ऑनलाइन निबंधन भी करा सकते हैं.
अब अधिक गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलेगा
रांची: एक अप्रैल से राज्य में मरीजों को जल्द ठीक करने के लिए नई व्यवस्था लागू की है. अब राज्य के सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को अधिक गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलेगा. अब प्रतिदिन 50 रुपये की बजाय 100 रुपए का भोजन दिया जाएगा, जबकि विशेष रोग से ग्रसित मरीजों को प्रतिदिन 125 रुपये का भोजन मिलेगा.
ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल से फरार, रिम्स प्रबंधन ने साधी चुप्पी
स्वास्थ्य विभाग के इस प्रस्ताव पर 12 मार्च को ही कैबिनेट ने मंजूरी दी थी. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के सचिव कमल किशोर सोन ने बुधवार को संकल्प जारी किया. सचिव ने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. सोन ने कहा है कि सामान्य मरीजों को जहां प्रतिदिन 100 रुपये का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं टीबी (यक्ष्मा), कैंसर, आग से जले हुए (बर्न) व हाईपोप्रोटीनीमिया (खून में प्रोटीन स्तर की अत्यधिक कमी) के मरीजों को प्रतिदिन 125 रुपये का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.