रांचीः राजधानी के रातू स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चा चोरी का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव कराने आये उरांव टोली निवासी ममता देवी और दिलीप उरांव के एक दिन के बच्चे को किसी अज्ञात महिला ने चोरी कर ली.
बताया जा रहा है कि प्रसूता महिला ने सामान्य प्रसव से एक लड़का को जन्म दिया था. अज्ञात महिला ने पहले प्रसूता महिला और उसके परिजनों से मेल जोल बढ़ाया और बच्चे को खेलाने के बहाने साथ ले गई और सीएचसी के पीछे के रास्ता से ले कर फरार हो गयी.
ये भी पढ़ें- धनबाद पहुंचे बीजेपी चुनाव प्रभारी मंगल पांडेय, कहा- महागठबंधन बिन दूल्हें की बारात निकाल रहा ह…
सीएचसी में डॉ. दिनकर की ड्यूटी थी लेकिन वे ड्यूटी से नदारद थे. रातू पुलिस मामले की छानबीन कर रही है अब तक बच्चा लेकर भागी महिला का पता नहीं चल पाया है.