रांचीः झारखंड में स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे 2,000 सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन दिन ब दिन गति पकड़ता जा रहा है. विभिन्न जिलों से पैदल चलकर रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान पहुंचे जुटे आंदोलनकारियों ने शनिवार को आंदोलन की आगे की रणनीति बनाई. उनका कहना है कि हम अपने वाजिब हक के लिए आरपार की लड़ाई लड़ेंगे.
और पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने ली समीक्षा बैठक, कहा-जन आकांक्षाओं के अनुरूप बने स्मार्ट सिटी
वार्ता विफल
सहायक पुलिसकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर पहले सीएम से मिलने की बात कही. उसके बाद वरीय अधिकारियों में रांची के एसएसपी और रांची जोन के डीआईजी ने सहायक कर्मियों से 2 घंटे तक रांची के ऑफिस में वार्ता की, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद किसी बात पर सहमति नहीं हुई और वार्ता विफल हो गई. हालांकि वार्ता में शामिल डीआईजी ने कहा कि उनकी मांगों को वरीय अधिकारियों तक पहुंचा दी जाएगी, लेकिन सहायक पुलिसकर्मी अपनी मांगों पर अड़े रहे. वार्ता के बाद सहायक पुलिसकर्मियों का एक दल मोरहाबादी पहुंचा जहां 12 जिलों से आए सहायक पुलिसकर्मियों को इस बारे में जानकारी दी की वार्ता में बात नहीं बनी. यह सुनकर सहायक पुलिसकर्मी मोरहाबादी में ही धरने पर बैठ गए. उनका कहना है कि जबतक उनकी मांगों पर सहमति नहीं दी जाती है, तब तक वे मोरहाबादी में ही जमे रहेंगे.