ETV Bharat / state

लापरवाही: कैंसर मरीज के नाम पर हिंदपीढ़ी से लोहरदगा पहुंचे सात लोग, पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज - लॉकडाउन के बावजूद हिंदपीढ़ी से लोहरदगा पहुंचे सात लोग

राजधानी में लॉकडाउन के बावजूद कैंसर पेशेंट के नाम पर हिंदपीढ़ी से लोहरदगा सात लोग पहुंचे. इसके बाद कई पुलिसवालों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है. साथ ही सभी सात लोगों को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है.

posted in security Policemen are suspended in ranchi
रांची में सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 8:14 AM IST

रांची: लॉकडाउन के बावजूद राजधानी की सीमा पारकर गलत तरीके से हिंदपीढ़ी के सात लोग लोहरदगा पहुंचे हैं. इसके बाद इस मामले में कई पुलिसवालों पर कार्रवाई की गई है. मामले में कार्रवाई करते हुए एक एएसआई को निलंबित कर दिया है. गौरतलब है कि रांची का हिंदपीढ़ी इलाका काफी सुर्खियों में है. यह कोरोना का हॉटस्पाट बना हुआ है. इस इलाके में विशेष निगरानी की जा रही है.

इस मामले में अलग-अलग चेक पोस्ट पर तैनात तीन दारोगा के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है. वहीं, निलंबित किए गए एएसआई सुनील कुमार माड़ी हैं. ये मांडर थाना के सामने बने चेकपोस्ट पर तैनात थे.

इसी दौरान वहां से गलत ढंग से वाहन गुजरा जो लोहरदगा पहुंच गया. जानकारी के अनुसार एएसआई के जरिए न तो वाहन की जांच की गई, न ही उक्त वाहन पर बैठे सात लोगों के पास के नियमों का उल्लंघन के संबंध में पूछा गया. इसके अलावा नरकोपी थाना क्षेत्र के खुखरा के पास प्रतिनियुक्त बेड़ा थाना के दारोगा जुगुन महथा और चान्हो थाना में पोस्टेड महिला दारोगा रूपा बाखला और हरमू रोड के किशोरगंज में तैनात साइबर सेल के दारोगा अभय कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है. मेडिकल इमरजेंसी के नाम पर पास बनवाकर लोहरदगा के मो. आजाद के पिता हलीम अहमद ने कैंसर के इलाज के नाम पर एसडीओ से पास लेने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- रांची: IPS अधिकारी के पिता की कोरोना से मौत, इलाके में हड़कंप

वहीं, नियमों की धज्जियां उड़ाकर हिंदपीढ़ी से सात लोग लोहरदगा पहुंच गए. इसमें तीन महिला, तीन पुरुष और एक बच्चा शामिल है. मामले की जानकारी मिलने के बाद लोहरदगा जिला प्रशासन के होश उड़ गए थे. इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई. वहीं, लोहरदगा लाने वाले वाहन चालक, वाहन मालिक सहित सभी सात लोगों को सदर अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है, साथ ही उन पर निगरानी भी रखी जा रही है. इस मामले में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार के बयान के आधार पर सदर थाने में कुल 2 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.

रांची: लॉकडाउन के बावजूद राजधानी की सीमा पारकर गलत तरीके से हिंदपीढ़ी के सात लोग लोहरदगा पहुंचे हैं. इसके बाद इस मामले में कई पुलिसवालों पर कार्रवाई की गई है. मामले में कार्रवाई करते हुए एक एएसआई को निलंबित कर दिया है. गौरतलब है कि रांची का हिंदपीढ़ी इलाका काफी सुर्खियों में है. यह कोरोना का हॉटस्पाट बना हुआ है. इस इलाके में विशेष निगरानी की जा रही है.

इस मामले में अलग-अलग चेक पोस्ट पर तैनात तीन दारोगा के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है. वहीं, निलंबित किए गए एएसआई सुनील कुमार माड़ी हैं. ये मांडर थाना के सामने बने चेकपोस्ट पर तैनात थे.

इसी दौरान वहां से गलत ढंग से वाहन गुजरा जो लोहरदगा पहुंच गया. जानकारी के अनुसार एएसआई के जरिए न तो वाहन की जांच की गई, न ही उक्त वाहन पर बैठे सात लोगों के पास के नियमों का उल्लंघन के संबंध में पूछा गया. इसके अलावा नरकोपी थाना क्षेत्र के खुखरा के पास प्रतिनियुक्त बेड़ा थाना के दारोगा जुगुन महथा और चान्हो थाना में पोस्टेड महिला दारोगा रूपा बाखला और हरमू रोड के किशोरगंज में तैनात साइबर सेल के दारोगा अभय कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है. मेडिकल इमरजेंसी के नाम पर पास बनवाकर लोहरदगा के मो. आजाद के पिता हलीम अहमद ने कैंसर के इलाज के नाम पर एसडीओ से पास लेने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- रांची: IPS अधिकारी के पिता की कोरोना से मौत, इलाके में हड़कंप

वहीं, नियमों की धज्जियां उड़ाकर हिंदपीढ़ी से सात लोग लोहरदगा पहुंच गए. इसमें तीन महिला, तीन पुरुष और एक बच्चा शामिल है. मामले की जानकारी मिलने के बाद लोहरदगा जिला प्रशासन के होश उड़ गए थे. इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई. वहीं, लोहरदगा लाने वाले वाहन चालक, वाहन मालिक सहित सभी सात लोगों को सदर अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है, साथ ही उन पर निगरानी भी रखी जा रही है. इस मामले में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार के बयान के आधार पर सदर थाने में कुल 2 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.