ETV Bharat / state

रांची के 25 केंद्रों पर होगी NEET की परीक्षा, कोविड-19 गाइडलाइन के तहत व्यवस्था मुकम्मल - रांची में नीट की परीक्षा को लेकर तैयारियां

रांची में 13 सितंबर को 25 परीक्षा केंद्रों पर नीट की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. इसे लेकर तमाम तरह की व्यवस्थाएं मुकम्मल कर ली गई हैं. कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए तमाम परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी.

neet exam on twenty five centre in ranchi , रांची के 25 केंद्रों पर होगी NEET की परीक्षा
फाइल फोटो
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 10:27 PM IST

रांचीः 13 सितंबर को राजधानी रांची के 25 परीक्षा केंद्रों पर नीट की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. इसे लेकर तमाम तरह की व्यवस्थाएं मुकम्मल कर ली गई हैं. कोविड-19 गाइडलाइन के तहत ही विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. वहीं, राज्य भर में इस परीक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है.

एनटीए की ओर से 13 सितंबर को नीट 2020 परीक्षा का आयोजन किया जाना है. परीक्षा को लेकर रांची में कुल 25 स्कूलों में सेंटर तैयार किए गए हैं. कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए तमाम परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. इसे लेकर तमाम परीक्षा केंद्र संचालकों की ओर से तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है. तमाम कक्षा को सेनेटाइज किया गया है. गौरतलब है कि पूरे राज्य में कुल 36 सेंटर में 21,112 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे.

2019 में 24 केंद्रों पर हुई थी परीक्षा

2019 में इस परीक्षा के लिए कुल 24 सेंटर बनाए गए थे. उसमें 18,157 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसी परीक्षा के माध्यम से देश के प्रमुख मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस बीडीएस के सीटों में एडमिशन मिलेगा. राजधानी रांची समेत राज्य के तमाम परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं. दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षाएं आयोजित होंगी. हालांकि विद्यार्थियों को 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने का निर्देश जारी किया गया है.

और पढ़ें- चुनाव लड़ने के चक्कर में कर्जदार SBI ब्रांच मैनेजर ने शुरू कर दी रुपयों की हेराफेरी, चढ़ा पुलिस के हत्थे

परीक्षार्थियों के लिए निर्देश

परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड और आईडी प्रमाण पत्र के अलावा किसी भी तरीके का कागज, स्टेशनरी आइटम ले जाने की मनाही होगी. परीक्षा केंद्र के अंदर पेंसिल बॉक्स, कैलकुलेटर, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेजर जैसी चीजों को भी ले जाने की अनुमति नहीं है. मोबाइल, ब्लूटूथ, एयर फोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की भी एंट्री परीक्षा हॉल में नहीं रहेगी. परीक्षा हॉल में एक दूसरे से 6 फीट की दूरी पर परीक्षार्थियों को बैठाया जाएगा. फेस कवर, मास्क लगाना भी अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा नीट परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए अलग से एक कमरा की भी व्यवस्था होगी. थर्मल स्क्रीनिंग कर ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में जाने की इजाजत है. हालांकि जिन का तापमान ज्यादा पाया जाएगा, उन परीक्षार्थियों को आइसोलेशन रूम में बैठाया जाएगा. इसके बाद उन्हें परीक्षा की इजाजत दी जाएगी. ऑफलाइन मोड पर परीक्षा का संचालन होगा.

रांचीः 13 सितंबर को राजधानी रांची के 25 परीक्षा केंद्रों पर नीट की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. इसे लेकर तमाम तरह की व्यवस्थाएं मुकम्मल कर ली गई हैं. कोविड-19 गाइडलाइन के तहत ही विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. वहीं, राज्य भर में इस परीक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है.

एनटीए की ओर से 13 सितंबर को नीट 2020 परीक्षा का आयोजन किया जाना है. परीक्षा को लेकर रांची में कुल 25 स्कूलों में सेंटर तैयार किए गए हैं. कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए तमाम परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. इसे लेकर तमाम परीक्षा केंद्र संचालकों की ओर से तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है. तमाम कक्षा को सेनेटाइज किया गया है. गौरतलब है कि पूरे राज्य में कुल 36 सेंटर में 21,112 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे.

2019 में 24 केंद्रों पर हुई थी परीक्षा

2019 में इस परीक्षा के लिए कुल 24 सेंटर बनाए गए थे. उसमें 18,157 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसी परीक्षा के माध्यम से देश के प्रमुख मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस बीडीएस के सीटों में एडमिशन मिलेगा. राजधानी रांची समेत राज्य के तमाम परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं. दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षाएं आयोजित होंगी. हालांकि विद्यार्थियों को 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने का निर्देश जारी किया गया है.

और पढ़ें- चुनाव लड़ने के चक्कर में कर्जदार SBI ब्रांच मैनेजर ने शुरू कर दी रुपयों की हेराफेरी, चढ़ा पुलिस के हत्थे

परीक्षार्थियों के लिए निर्देश

परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड और आईडी प्रमाण पत्र के अलावा किसी भी तरीके का कागज, स्टेशनरी आइटम ले जाने की मनाही होगी. परीक्षा केंद्र के अंदर पेंसिल बॉक्स, कैलकुलेटर, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेजर जैसी चीजों को भी ले जाने की अनुमति नहीं है. मोबाइल, ब्लूटूथ, एयर फोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की भी एंट्री परीक्षा हॉल में नहीं रहेगी. परीक्षा हॉल में एक दूसरे से 6 फीट की दूरी पर परीक्षार्थियों को बैठाया जाएगा. फेस कवर, मास्क लगाना भी अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा नीट परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए अलग से एक कमरा की भी व्यवस्था होगी. थर्मल स्क्रीनिंग कर ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में जाने की इजाजत है. हालांकि जिन का तापमान ज्यादा पाया जाएगा, उन परीक्षार्थियों को आइसोलेशन रूम में बैठाया जाएगा. इसके बाद उन्हें परीक्षा की इजाजत दी जाएगी. ऑफलाइन मोड पर परीक्षा का संचालन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.