रांचीः राज्य सरकार ने 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी नीरज सिन्हा को राज्य का नया डीजीपी बनाया है. गुरुवार की देर शाम राज्य सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी. नीरज सिन्हा को राज्य सरकार ने नियमित डीजीपी बनाया है. 15 मार्च 2020 को राज्य सरकार ने एमवी राव को प्रभारी डीजीपी बनाया था, लेकिन तकनीकी कारणों से उन्हें सरकार नियमित डीजीपी नहीं बना पाई थी. नीरज सिन्हा वर्तमान में जैप डीजी थे, वहीं एसीबी डीजी का प्रभार भी उनके जिम्मे था.
यूपीएससी के पैनल में था नाम
यूपीएससी के पैनल में वरीय अधिकारियों में नीरज सिन्हा का नाम था, लेकिन मार्च 2020 में पैनल से बाहर वरीयता में पांचवे क्रम में रहे एमवी राव को सरकार ने प्रभारी डीजीपी बनाया था. राज्य सरकार बाद में यूपीएससी गयी थी लेकिन यूपीएससी ने पैनल भेजने से इंकार कर दिया था. एमवी राव अब अपने मूल पद डीजी होमगार्ड में पदस्थापित रहेंगे.
कौन हैं डीजीपी एमवी राव
1987 बैच के आईपीएस अधिकारी एमवी राव रांची के दो बार एसएसपी रह चुके हैं. एमवी राव झारखंड के गुमला और हजारीबाग में भी एसपी रह चुके हैं. एंटी करप्शन ब्यूरो में दो बार आईजी, बोकारो आईजी, सीआईडी के एडीजी के रूप में भी अपना योगदान दे चुके हैं. एमवी राव पुलिस आधुनिकीकरण कैंप नई दिल्ली में विशेष कार्य पदाधिकारी भी रह चुके हैं. वहां से लौटने के बाद उनकी पदस्थापन डीजी होमगार्ड में हुई थी, तब से वे वहीं कार्यरत हैं.