ETV Bharat / state

झारखंड को तत्काल 1500 वेंटिलेटर और रेमडेसिविर की जरूरत, स्वास्थ्य सचिव ने केंद्र से मांगी मदद - corona case increasing in jharkhand

झारखंड में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य सचिव केके सोन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव को पत्र लिखकर तुरंत 1500 वेंटिलेटर मुहैया कराने का आग्रह किया है. इसके अलावा रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई सुनिश्चित कराने का भी आग्रह किया है.

1500 ventilator needed in jharkhand
झारखंड में 1500 वेंटिलेटर की जरूरत
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 7:29 PM IST

रांची: झारखंड में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उससे साफ है कि समय रहते कमी दूर नहीं की गई तो हालात पर नियंत्रण करना मुश्किल हो जाएगा. झारखंड के स्वास्थ्य सचिव केके सोन ने कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव को पत्र लिखकर तुरंत 1500 वेंटिलेटर मुहैया कराने का आग्रह किया है.

यह भी पढ़ें: चिराग मयस्सर नहीं शहर के लिए!..राजधानी के कई इलाकों में अब तक नहीं लगी स्ट्रीट लाइट, लोगों को होती है परेशानी

15 हजार पार पहुंचा एक्टिव केस

दरअसल, झारखंड में पिछले एक हफ्ते में एक्टिव मरीजों की संख्या में तीन गुणा बढ़ोतरी हुई है. हर दिन औसतन 1500 से ज्यादा कोरोना के केस मिल रहे हैं. 12 अप्रैल तक एक्टिव मरीजों की संख्या 15343 हो गई है. यही रफ्तार रही तो अप्रैल माह के अंत तक एक्टिव मरीजों की संख्या 35 हजार हो सकती है. ऐसी स्थिति में राज्य को ज्यादा वेंटिलेटर की जरूरत पड़ सकती है. फिलहाल राज्य के सरकारी अस्पतालों में करीब 500 वेंटिलेटर हैं लेकिन यह संख्या नाकाफी है.

रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी किल्लत

झारखंड में रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी किल्लत हो गई है. अब तक स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर से इस इंजेक्शन की व्यवस्था कर रहा था. पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की तरफ से निजी अस्पतालों को भी रेमडेसिविर इंजेक्शन मुहैया कराई गई थी. राज्य स्तर पर रेमडेसिविर इंजेक्शन के उत्पादक और सीएफए से आग्रह किया जा चुका है लेकिन पर्याप्त संख्या में इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है.

झारखंड के स्वास्थ्य सचिव केके सोन ने ड्रग्स कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया से इस मामले में हस्तक्षेप कर उत्पादकों से सप्लाई सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है. स्वास्थ्य सचिव की तरफ से लिखे गए पत्र से साफ है कि केंद्र के स्तर से राज्य को मदद नहीं मिली तो हालात बेकाबू हो सकते हैं.

रांची: झारखंड में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उससे साफ है कि समय रहते कमी दूर नहीं की गई तो हालात पर नियंत्रण करना मुश्किल हो जाएगा. झारखंड के स्वास्थ्य सचिव केके सोन ने कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव को पत्र लिखकर तुरंत 1500 वेंटिलेटर मुहैया कराने का आग्रह किया है.

यह भी पढ़ें: चिराग मयस्सर नहीं शहर के लिए!..राजधानी के कई इलाकों में अब तक नहीं लगी स्ट्रीट लाइट, लोगों को होती है परेशानी

15 हजार पार पहुंचा एक्टिव केस

दरअसल, झारखंड में पिछले एक हफ्ते में एक्टिव मरीजों की संख्या में तीन गुणा बढ़ोतरी हुई है. हर दिन औसतन 1500 से ज्यादा कोरोना के केस मिल रहे हैं. 12 अप्रैल तक एक्टिव मरीजों की संख्या 15343 हो गई है. यही रफ्तार रही तो अप्रैल माह के अंत तक एक्टिव मरीजों की संख्या 35 हजार हो सकती है. ऐसी स्थिति में राज्य को ज्यादा वेंटिलेटर की जरूरत पड़ सकती है. फिलहाल राज्य के सरकारी अस्पतालों में करीब 500 वेंटिलेटर हैं लेकिन यह संख्या नाकाफी है.

रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी किल्लत

झारखंड में रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी किल्लत हो गई है. अब तक स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर से इस इंजेक्शन की व्यवस्था कर रहा था. पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की तरफ से निजी अस्पतालों को भी रेमडेसिविर इंजेक्शन मुहैया कराई गई थी. राज्य स्तर पर रेमडेसिविर इंजेक्शन के उत्पादक और सीएफए से आग्रह किया जा चुका है लेकिन पर्याप्त संख्या में इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है.

झारखंड के स्वास्थ्य सचिव केके सोन ने ड्रग्स कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया से इस मामले में हस्तक्षेप कर उत्पादकों से सप्लाई सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है. स्वास्थ्य सचिव की तरफ से लिखे गए पत्र से साफ है कि केंद्र के स्तर से राज्य को मदद नहीं मिली तो हालात बेकाबू हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.