ETV Bharat / state

Ranchi News: एनआईए की रिमांड पर नक्सली अमन गंझू और जतरू खेरवार, बुलबुल जंगल में आईईडी ब्लास्ट पर पूछताछ - झारखंड न्यूज

झारखंड के बुलबुल जंगल में आईईडी ब्लास्ट को लेकर एनआईए ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसको लेकर नक्सली कमांडर अमन गंझू और जतरू खेरवार से आईईडी ब्लास्ट को लेकर एनआईए की पूछताछ होगी. इसके लिए एनआईए को दोनों की तीन दिन की रिमांड मिली है.

Naxalite Aman and Jatru interrogated by NIA on IED blast in Bulbul forest Jharkhand
झारखंड के बुलबुल के जंगल में आईईडी ब्लास्ट के मामले में एनआईए ने नक्सली अमन और जातरू से पूछताछ की
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 10:56 AM IST

रांचीः एनआईए ने कुख्यात नक्सली कमांडर अमन गंझू और जतरू खेरवार को रिमांड पर लिया है. अगले तीन दिन तक अमन और जतरू से एनआईए बुलबुल जंगल में आईईडी ब्लास्ट को लेकर पूछताछ करने वाली है. शनिवार से इन दोनों नक्सलियों से पूछताछ शुरू की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- Terror Funding In Jharkhand: टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में एनआईए ने की कार्रवाई, संतोष कंस्ट्रक्शन कंपनी के 115 बैंक खातों को किया फ्रीज

सीरीज ब्लास्ट को लेकर होगी पूछताछः मिली जानकारी के अनुसार नक्सली अमन और जतरू को एनआईए ने बुलबुल जंगल में चल रहे नक्सल अभियान के दौरान हुए सीरीज विस्फोट को लेकर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है. झारखंड के लोहरदगा के घोर नक्सल प्रभावित बिहार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान कई आईईडी ब्लास्ट हुए थे. इस दौरान नक्सलियों ने कई तकनीकों का भी इस्तेमाल किया था. इस आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ में कई जवान भी घायल हुए थे.

एनआईए ने केस किया था टेकओवरः बुलबुल जंगल में आईईडी ब्लास्ट की घटना के बाद लोहरदगा से पेशरार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसे एनआईए ने टेकओवर कर मामले की जांच कर रही है. इस ब्लास्ट की योजना बनाने में कई बड़े नक्सलियों के हाथ होने की संभावना है, इसी मामले को लेकर नक्सली कमांडर अमन गंझू से पूछताछ की जाएगी. जानकारी यह भी है कि इलाके में कई स्थानों पर अभी भी गोला बारूद छुपाकर रखे गए हैं. एनआईए की सूचना पर कई स्थानों से गोला बारूद बरामद भी किए गए हैं. ऐसे में अब अमन से भी एनआईए यह जानकारी हासिल करेगी कि बुलबुल जंगल में और कहां-कहां विस्फोटक छुपाकर रखे गए हैं.

पांच दिनों की रिमांडः एनआईए की तरफ से दोनों ही कुख्यात नक्सलियों से पूछताछ के लिए 5 दिनों की रिमांड की अवधि की डिमांड की गई थी. हालांकि अदालत ने फिलहाल मात्र दो दिनों तक की ही रिमांड को मंजूर किया है. दोनों नक्सली कमांडर रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद हैं, दोनों से शनिवार से पूछताछ शुरू होगी.

रांचीः एनआईए ने कुख्यात नक्सली कमांडर अमन गंझू और जतरू खेरवार को रिमांड पर लिया है. अगले तीन दिन तक अमन और जतरू से एनआईए बुलबुल जंगल में आईईडी ब्लास्ट को लेकर पूछताछ करने वाली है. शनिवार से इन दोनों नक्सलियों से पूछताछ शुरू की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- Terror Funding In Jharkhand: टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में एनआईए ने की कार्रवाई, संतोष कंस्ट्रक्शन कंपनी के 115 बैंक खातों को किया फ्रीज

सीरीज ब्लास्ट को लेकर होगी पूछताछः मिली जानकारी के अनुसार नक्सली अमन और जतरू को एनआईए ने बुलबुल जंगल में चल रहे नक्सल अभियान के दौरान हुए सीरीज विस्फोट को लेकर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है. झारखंड के लोहरदगा के घोर नक्सल प्रभावित बिहार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान कई आईईडी ब्लास्ट हुए थे. इस दौरान नक्सलियों ने कई तकनीकों का भी इस्तेमाल किया था. इस आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ में कई जवान भी घायल हुए थे.

एनआईए ने केस किया था टेकओवरः बुलबुल जंगल में आईईडी ब्लास्ट की घटना के बाद लोहरदगा से पेशरार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसे एनआईए ने टेकओवर कर मामले की जांच कर रही है. इस ब्लास्ट की योजना बनाने में कई बड़े नक्सलियों के हाथ होने की संभावना है, इसी मामले को लेकर नक्सली कमांडर अमन गंझू से पूछताछ की जाएगी. जानकारी यह भी है कि इलाके में कई स्थानों पर अभी भी गोला बारूद छुपाकर रखे गए हैं. एनआईए की सूचना पर कई स्थानों से गोला बारूद बरामद भी किए गए हैं. ऐसे में अब अमन से भी एनआईए यह जानकारी हासिल करेगी कि बुलबुल जंगल में और कहां-कहां विस्फोटक छुपाकर रखे गए हैं.

पांच दिनों की रिमांडः एनआईए की तरफ से दोनों ही कुख्यात नक्सलियों से पूछताछ के लिए 5 दिनों की रिमांड की अवधि की डिमांड की गई थी. हालांकि अदालत ने फिलहाल मात्र दो दिनों तक की ही रिमांड को मंजूर किया है. दोनों नक्सली कमांडर रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद हैं, दोनों से शनिवार से पूछताछ शुरू होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.