ETV Bharat / state

New Bhojpuri Song: नवरत्न और शिल्पी राज का न्यू सॉन्ग 'कमरिया जोर न सही' रिलीज, दोनों में गजब की केमिस्ट्री - सिंगर नवरत्न और एक्ट्रेस आस्था सिंह

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री (Bhojpuri Music Industry) में इन दिनों सिंगर शिल्पी राज के नाम की धूम मची हुई है. उनके सॉन्ग दर्शकों को अपनी ओर खींचने में काफी कामयाब रहते हैं. उनके गाये हुए सॉन्ग यूट्यूब पर चंद मिनटों में छा जाते हैं. इसी बीच उनका न्यू भोजपुरी सॉन्ग कमरिया जोर न सही रिलीज हो गया है. यहां देखें वीडियो...

Navratna Pandey and Shilpi Raj New Song Released
अभिनेत्री आस्था सिंह
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 10:13 PM IST

पटना: भोजपुरी सिंगर नवरत्न पांडेय और शिल्पी राज का न्यू सॉन्ग रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग का टाइटल कमरिया जोर न सही (Song Kamariya Jor Na Sahi) है. इस सॉन्ग को रिलीज होने के तुरंत बाद से ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. गाने में सिंगर नवरत्न और एक्ट्रेस आस्था सिंह की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. दर्शकों को यह जोड़ी बेहद ही पसंद आ रही है. सॉन्ग में आस्था की कातिलाना अदा पर दर्शक दीवान हो रहे हैं. साथ ही उनकी किलर स्माइल फैंस को बेकाबू कर रही हैं. दोनों के डांस मूव भी कमाल के हैं.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri Song: 'पलायन के दंश' को बयां करता गाना 'पेट के खातिर' रिलीज..गायक भाई अंकुश-राजा की नई पेशकश

शिल्पा की आवाज पर आस्था का जलवा: सॉन्ग में नवरत्न पांडेय कहते हैं 'ए रानी करवाटिया फेरो हो, के बीच में न तकिया घेरों हो. इस पर आस्था अपनी बात करते हुए नवरत्न को समझते हुए गाती है कि पहिले जैसन ए हो पिया रोजाना नाहि, ए राजा नाधेम, कहिला लाल तोर, कमरिया जोर न सही. सॉन्ग में आस्था के डांस मूव्स एक दम हटके है. जहां नवरत्न अपनी गायिकी से सभी को अपना दीवाना बना रहे हैं, तो वहीं शिल्पी राज की आवाज पर आस्था ने गजब के ठुमके लगाए हैं. आस्था का हर एक एक्सप्रेशन दर्शकों को दिल जीत रहा है. वहीं नवरत्न भी अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और सॉन्ग में दोनों की केमिस्ट्री जबर्दस्त लग रही है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
नवरत्न पांडेय को मिला फैंस का प्यार: कमरिया जोर न सही सॉन्ग को सिंगर नवरत्न पांडेय और शिल्पी राज ने गाया है. इस सॉन्ग के रिलीज होने के बाद से फैंस नवरत्न पांडेयकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि सॉन्ग के प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने को आस्था सिंह पर फिल्माया गाया है. इसके गीतकार रजनीश चौबे हैं जबकि इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने तैयार किया है. इसका निर्देशन आर्यन देव ने किया है और एडिट डीआई रोहित सिंह ने किया है. इसको मिक्स मास्टर राज शर्मा ने किया है.

पटना: भोजपुरी सिंगर नवरत्न पांडेय और शिल्पी राज का न्यू सॉन्ग रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग का टाइटल कमरिया जोर न सही (Song Kamariya Jor Na Sahi) है. इस सॉन्ग को रिलीज होने के तुरंत बाद से ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. गाने में सिंगर नवरत्न और एक्ट्रेस आस्था सिंह की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. दर्शकों को यह जोड़ी बेहद ही पसंद आ रही है. सॉन्ग में आस्था की कातिलाना अदा पर दर्शक दीवान हो रहे हैं. साथ ही उनकी किलर स्माइल फैंस को बेकाबू कर रही हैं. दोनों के डांस मूव भी कमाल के हैं.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri Song: 'पलायन के दंश' को बयां करता गाना 'पेट के खातिर' रिलीज..गायक भाई अंकुश-राजा की नई पेशकश

शिल्पा की आवाज पर आस्था का जलवा: सॉन्ग में नवरत्न पांडेय कहते हैं 'ए रानी करवाटिया फेरो हो, के बीच में न तकिया घेरों हो. इस पर आस्था अपनी बात करते हुए नवरत्न को समझते हुए गाती है कि पहिले जैसन ए हो पिया रोजाना नाहि, ए राजा नाधेम, कहिला लाल तोर, कमरिया जोर न सही. सॉन्ग में आस्था के डांस मूव्स एक दम हटके है. जहां नवरत्न अपनी गायिकी से सभी को अपना दीवाना बना रहे हैं, तो वहीं शिल्पी राज की आवाज पर आस्था ने गजब के ठुमके लगाए हैं. आस्था का हर एक एक्सप्रेशन दर्शकों को दिल जीत रहा है. वहीं नवरत्न भी अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और सॉन्ग में दोनों की केमिस्ट्री जबर्दस्त लग रही है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
नवरत्न पांडेय को मिला फैंस का प्यार: कमरिया जोर न सही सॉन्ग को सिंगर नवरत्न पांडेय और शिल्पी राज ने गाया है. इस सॉन्ग के रिलीज होने के बाद से फैंस नवरत्न पांडेयकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि सॉन्ग के प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने को आस्था सिंह पर फिल्माया गाया है. इसके गीतकार रजनीश चौबे हैं जबकि इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने तैयार किया है. इसका निर्देशन आर्यन देव ने किया है और एडिट डीआई रोहित सिंह ने किया है. इसको मिक्स मास्टर राज शर्मा ने किया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.