रांची: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 का बजट पेश किया है. राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने बजट पर सवाल उठाया है. बजट से ओबीसी समुदाय उपेक्षित महसूस कर रहा है. राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने प्रेस वार्ता कर बजट पर प्रतिक्रिया दी है. राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि ओबीसी समुदाय के लोग आशान्वित निगाहों से बजट का इंतजार कर रहे थे, लेकिन पिछले साल की तुलना में इस साल और विशेष समुदाय के कल्याण के लिए आम बजट में कटौती कर दी गई, जिससे ओबीसी समाज के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है.
राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि केंद्र के ओर से जो बजट पेश किया गया है, उसमें समाज के उत्थान और कल्याण के लिए कोई खास ध्यान नहीं दिया गया है, जबकि देश में ओबीसी प्रधानमंत्री हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री से ओबीसी समाज को काफी अपेक्षाएं थी, लेकिन निराशा हाथ लगी है, ओबीसी को इस बजट से ठगने का काम किया गया है.