ETV Bharat / state

रांचीः पूर्व राष्ट्रीय एथलीट का असमय निधन, खेल जगत में दुख की लहर - झारखंड खेल जगत में रविवार को एक बुरी खबर

झारखंड खेल जगत में रविवार को एक बुरी खबर आई. राष्ट्रीय स्तर की एथलीट रह चुकी विनीता टोप्पो का शनिवार देर रात आकस्मिक निधन हो गया है. इस खबर से राज्य के खेल जगत में मातम का माहौल है.

रांचीः पूर्व राष्ट्रीय एथलीट का असमय निधन, खेल जगत में दुख की लहर
विनीता टोप्पो फाइल फोटो
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 4:26 PM IST

Updated : May 23, 2020, 2:58 PM IST

रांचीः खेल जगत के लिए रविवार को एक दुख भरी खबर आई. दरअसल राष्ट्रीय स्तर की एथलीट रह चुकी और जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव वर्तमान में जेएसएसपीएस में वार्डन के तौर पर कार्यरत विनीता टोप्पो की शनिवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इस असमय मृत्यु की खबर के बाद रांची समेत झारखंड के तमाम खेल प्रेमियों में दुख की लहर दौड़ पड़ी.

यह वही विनीता टोप्पो हैं, जिन्होंने चार सौ, 800 मीटर दौड़ में अपने समय की जबरदस्त धाविका रह चुकी है. राष्ट्रीय स्तर की इस एथेलीट के नाम कई उपलब्धियां है. व्यवहार कुशल विनीता की आकस्मिक मृत्यु की खबर से रांची और झारखंड के खेल जगत में काफी शोक है. अच्छे स्वभाव के कारण विनीता को जेएसएसपीएस के तमाम प्रशिक्षक, खिलाड़ी काफी पसंद करते थे. बालिका छात्रावास की जिम्मेदारी भी विनीता को दी गई थी. इनके निधन पर जेएसएसपीएस परिवार भी काफी दुखी और मर्मराहत है. तमाम खेल पदाधिकारी और संघ ने इस महान राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी के असमय मृत्यु पर दुख प्रकट किया है.

रांचीः खेल जगत के लिए रविवार को एक दुख भरी खबर आई. दरअसल राष्ट्रीय स्तर की एथलीट रह चुकी और जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव वर्तमान में जेएसएसपीएस में वार्डन के तौर पर कार्यरत विनीता टोप्पो की शनिवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इस असमय मृत्यु की खबर के बाद रांची समेत झारखंड के तमाम खेल प्रेमियों में दुख की लहर दौड़ पड़ी.

यह वही विनीता टोप्पो हैं, जिन्होंने चार सौ, 800 मीटर दौड़ में अपने समय की जबरदस्त धाविका रह चुकी है. राष्ट्रीय स्तर की इस एथेलीट के नाम कई उपलब्धियां है. व्यवहार कुशल विनीता की आकस्मिक मृत्यु की खबर से रांची और झारखंड के खेल जगत में काफी शोक है. अच्छे स्वभाव के कारण विनीता को जेएसएसपीएस के तमाम प्रशिक्षक, खिलाड़ी काफी पसंद करते थे. बालिका छात्रावास की जिम्मेदारी भी विनीता को दी गई थी. इनके निधन पर जेएसएसपीएस परिवार भी काफी दुखी और मर्मराहत है. तमाम खेल पदाधिकारी और संघ ने इस महान राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी के असमय मृत्यु पर दुख प्रकट किया है.

Last Updated : May 23, 2020, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.