रांचीः खेल जगत के लिए रविवार को एक दुख भरी खबर आई. दरअसल राष्ट्रीय स्तर की एथलीट रह चुकी और जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव वर्तमान में जेएसएसपीएस में वार्डन के तौर पर कार्यरत विनीता टोप्पो की शनिवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इस असमय मृत्यु की खबर के बाद रांची समेत झारखंड के तमाम खेल प्रेमियों में दुख की लहर दौड़ पड़ी.
यह वही विनीता टोप्पो हैं, जिन्होंने चार सौ, 800 मीटर दौड़ में अपने समय की जबरदस्त धाविका रह चुकी है. राष्ट्रीय स्तर की इस एथेलीट के नाम कई उपलब्धियां है. व्यवहार कुशल विनीता की आकस्मिक मृत्यु की खबर से रांची और झारखंड के खेल जगत में काफी शोक है. अच्छे स्वभाव के कारण विनीता को जेएसएसपीएस के तमाम प्रशिक्षक, खिलाड़ी काफी पसंद करते थे. बालिका छात्रावास की जिम्मेदारी भी विनीता को दी गई थी. इनके निधन पर जेएसएसपीएस परिवार भी काफी दुखी और मर्मराहत है. तमाम खेल पदाधिकारी और संघ ने इस महान राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी के असमय मृत्यु पर दुख प्रकट किया है.