रांचीः झारखंड विधानसभा के 22वें वर्षगांठ के मौके पर कार्यक्रम के दूसरे दिन संघ राज्य संबंधों से जुड़े 10 विषयों पर विधि के जानकार अपना मंतव्य प्रस्तुत करेंगे(National Conference on Union State Relations). नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ, रांची के कुलपति केशवा राव वराकुला टेक्निकल सेशन के लिए मंच का संचालन करेंगे.
ये भी पढ़ेंः झारखंड विधानसभा स्थापना दिवसः समारोह के दूसरे दिन राष्ट्रीय सम्मेलन, कवि कुमार विश्वास काव्य रस की करेंगे बौछार
अतिथियों का स्वागत और राष्ट्रगान के बाद 10:55 पर दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ होगा. सुबह 11:00 से 11:15 तक विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के द्वारा स्वागत भाषण होगा. टेक्निकल सेशन की शुरुआत 11:15 बजे से होगी. प्रोफ़ेसर दिलीप उसके बाद संघवाद पर न्यायपालिका विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे. इस पर प्रश्न उत्तर होगा. इसके बाद 11:35 से 11:50 तक प्रोफेसर मनोज कुमार सिन्हा की तरफ से केंद्र और राज्यों के बीच विधायी शक्तियों का वितरण विषय पर व्याख्यान होगा. इस पर प्रश्न उत्तर के बाद 11ः55 से प्रोफेसर अनुराग दीप केंद्र राज्य संबंध और सुशासन पर इसका प्रभाव विषय पर अपनी बात रखेंगे.
दोपहर 12:15 से प्रोफेसर ए लक्ष्मीनाथ भारत में राजकोषीय संघवाद पर अपनी प्रस्तुति देंगे. भारत में राजकोषीय और प्रशासनिक संघवाद की तुलना में अंतर राज्य परिषदों का कामकाज विषय पर डॉक्टर नीरज कुमार व्याख्यान देंगे. भोजन अवकाश के बाद टेक्निकल सेशन पार्ट 2 शुरू होगा. दोपहर 2:05 पर संघीय ढांचे में केंद्रीय जांच एजेंसियों की भूमिका विषय पर प्रोफेसर शिवा कुमार व्याख्यान देंगे. अखिल भारतीय सेवा और केंद्र राज्य संबंध पर दोपहर 12:25 से डॉक्टर के. श्यामला भाषण प्रस्तुत करेंगे. स्थानीय स्वशासन और भारतीय संघवाद विषय पर दोपहर 2:45 से डॉ कृष्णा महाजन का व्याख्यान होगा.
केंद्र राज्य संबंध और कोविड-19 महामारी विषय पर 3:05 पर प्रोफेसर योगेश प्रताप सिंह का व्याख्यान होगा. अपराहन 3:25 से कोऑपरेटिव फेडरेलिज्म इन इंडिया विषय पर डॉ रविंद्र कुमार पाठक अपना मंतव्य व्यक्त करेंगे. अपराहन 4:00 हाई-टी के बाद शिक्षाविदों को सम्मानित किया जाएगा. समापन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, विधायक स्टीफन मरांडी, विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी मौजूद रहेंगे.