रांचीः प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) की झारखंड इकाई का पहला प्रांतीय सम्मेलन 18 मार्च को राजधानी रांची में आयोजित होगा. पासवा के इस एकदिवसीय सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव संबोधित करेंगे, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख उपस्थित होंगे.
यह भी पढ़ेंः रांची में आर्मी इंटेलिजेंस की कार्रवाई, सेना में बहाली के बहाने युवकों से ठगी करने वाला पूर्व आर्मी मैन गिरफ्तार
पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे ने बताया कि राज्यस्तरीय सम्मेलन में रांची समेत विभिन्न जिलों के निजी स्कूलों के संचालक, उनके प्रतिनिधि और शिक्षाविद शामिल होंगे , जिसमें शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने, अभिभावकों-छात्राओं और निजी स्कूल संचालकों के मुद्दे पर विचार विमर्श कर प्रस्ताव कई पारित किए जाऐंगे.
राजधानी रांची में आयोजित प्रांतीय सम्मेलन का उद्घाटन 18 मार्च को प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद करेंगे.
मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता अपराह्न 1.00 बजे अपना व्याख्यान करेंगे. आलोक कुमार दुबे ने कहा कि पिछले 14 महीनों के दौरान पठन-पाठन को छोड़कर सभी गतिविधियां होती रहीं और पासवा के अनुरोध पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आठवीं से 12वीं तक की कक्षाएं खोलकर शिक्षण संस्थानों में बच्चों की पढ़ाई का मार्ग प्रशस्त किया, लेकिन अब सभी क्लास के बच्चों के लिए भी पढ़ाई शुरू की जानी चाहिए.
केंद्र सरकार ने निजी विद्यालयों एवं वहां पढ़ने वाले बच्चों, अभिभावकों के प्रति पूरी तरह से अरुचि दिखाई जिसके कारण आज पूरा शैक्षणिक जगत दुखित,चिंतित एवं निराश है. 18 मार्च के सम्मेलन में सभी विषयों पर महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे.