रांचीः राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने रांची पहुंचकर वरीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में श्याम रजक ने राज्य में संगठन को मजबूत कर मिशन 30 को पूरा करने का टिप्स दिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से शुरू किए गए जनता दरबार पर कटाक्ष करते हुए श्यम रजक ने कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी का डीएनए एक है.
यह भी पढ़ेंःRJD महासचिव श्याम रजक का दो दिवसीय रांची दौरा, कहा- झारखंड में संगठन की मजबूती पर करेंगे काम
लड़ाई अम्बेडकर और गोलवरकर की नीतियों के बीच
राजद नेता श्याम रजक ने देश की स्थिति बेहद खराब बताते हुए कहा कि लड़ाई अम्बेडकर और गोलवरकर की नीतियों के बीच है. उन्होंने कहा कि लोजपा बीजेपी के साथ मिलकर लोकसभा चुवाव लड़ी और पिछले कुछ दिन पहले लोजपा में क्या हुआ, यह पूरा देश जानता है. उन्होंने कहा कि अब चिराग पासवान को यह तय करना है कि किसके साथ खड़ा होना है.
श्याम रजक ने कहा कि राजद हमेशा से जातिगत जनगणना की मांग की है. पिछड़ों के हक के लिए जातीगत जनगणना जरूरी है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जब देश में गाय, भैस, बकरी, शेर और बाघ की गणना हो सकती है, तो फिर जातिगत जनगणना क्यों नहीं. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि नीतीश कुमार जातिगत जनगणना के पक्ष में हैं, तो बीजेपी के साथ छोड़ दें. एक ओर सत्ता की मलाई खाना और दूसरी ओर जातिगत जनगणना की मांग करना कैसे संभव होगा. उन्होंने कहा कि जदयू में जाना राजनीतिक भूल थी, जिसे स्वीकार करते हैं.
झारखंड में संगठन को करेंगे मजबूत
उन्होंने कहा कि झारखंड के 24 जिलों में राजद को मजबूत करेंगे. इसके साथ ही विधानसभा में 30 सीट पर जीत हासिल करना है. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि राज्य में महागठबंधन मजबूत है, लेकिन हम अपने हक को पाने के लिए राजद को और ज्यादा मजबूत करेंगे.
महंगाई के खिलाफ आंदोलन की घोषणा
श्याम रजक ने कहा कि राजद झारखंड में 26 जुलाई को महंगाई के खिलाफ प्रखंड स्तर पर आंदोलन करेगा. इसके साथ ही तीन अगस्त को जिला स्तर और 6 अगस्त को राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
मुख्यमंत्री से भी की शिष्टाचार भेंट
राजद नेता श्याम रजक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की है. इस दौरान जनहित की योजनाओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि हम भले ही सरकार में शामिल हैं, लेकिन हमारी प्राथमिकता जनता है.