रांची: मकर संक्रांति के मौके पर 14 जनवरी को राजधानी के मोरहाबादी मैदान में नमो पतंग महोत्सव आयोजित किया जाएगा. इस महोत्सव में रांची के अलावा आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में आम लोग और पतंग बाज हिस्सा लेंगे. इसकी जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्य मुकेश काबरा ने बताया कि इस महोत्सव की शुरुआत 6 साल पहले मौजूदा सांसद संजय सेठ ने की थी. अभी तक हर साल इसका आयोजन किया जा रहा है.
मुकेश काबरा ने कहा कि इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेने आते हैं और पतंगबाजी में शामिल होते हैं, साथ ही इस मौके पर छोटानागपुर इलाके की कला संस्कृति का भी प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद समाज की अलग-अलग कला संस्कृति को एक मंच पर लाना है.
इसे भी पढ़ें:- BAU के प्रभारी वीसी ने किया अपना सेवा विस्तार, खुद जारी किया आदेश
तय कार्यक्रम के अनुसार मकर संक्रांति के दिन के 11 बजे महोत्सव की औपचारिक शुरुआत होगी. जिसमें आसपास के ग्रामीण इलाकों के अलावा बाहर के पतंगबाज भी हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि उस दिन सुबह से ही मोरहाबादी मैदान में आने वाले लोगों की सहूलियत के लिए जगह तय कर दिया जाएगा, साथ ही काबरा ने दावा किया कि आसमान में केवल नमो पतंग महोत्सव की पतंगें नजर आएंगी. मुकेश काबरा ने बताया कि इस दौरान पतंग युद्ध भी होगा, साथ ही इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के तरफ से गरीबों के बीच खिचड़ी वितरण का भी कार्यक्रम किया जाएगा.