रांचीः रांचीः बोकारो में नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए. घायल जवानों का हाल-चाल जानने करीब 7 बजे एमवी राव पहुंचे. घायल जवानों का हाल जानने मेडिका अस्पताल पहुंचे थे.
यह भी पढ़ेंः नीरज सिन्हा बने झारखंड के नए DGP, एमवी राव हटाए गए
उस समय तक एमवी राव राज्य के डीजीपी के पद पर स्थापित थे लेकिन 8:00 के बाद झारखंड सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर नीरज सिन्हा को राज्य का नया डीजीपी बनाया गया. घायल जवानों से मिलने के बाद तत्कालीन डीजीपी ने कहा कि फिलहाल जवान की हालत सही है. उन्होंने बताया कि राज्य में बढ़ रहे नक्सल घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं.