ETV Bharat / state

Murder In Ranchi: महिला की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

रांची में महिला की हत्या का मामला सामने आया है. बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी बाजार के पास अज्ञात अपराधियों ने फल बेचने वाली एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.

murder-in-ranchi-woman-shot-dead
रांची
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 8:26 PM IST

रांचीः राजधानी में बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी बाजार के पास फल बेचने वाली एक 55 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस घटना को लेकर मृतक के परिजन और बोड़ैया निवासियों ने बोड़ैया चौक को जाम कर दिया. परिजनों का आरोप है कि यह हत्या जमीन विवाद में हुई है और इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई थी. लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम किया और जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या, फुटबॉल ग्राउंड में मिला शव

रांची में महिला की हत्या से सनसनी है. चिरौंदी बाजार में फल बेचने वाली 55 वर्षीय दुलारी देवी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर रविवार देर शाम हत्या कर दी. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाजार खत्म होने के बाद दुलारी देवी अपने बचे हुए फलों को समेटकर घर जाने की तैयारी कर रही थीं. इसी दौरान बाइक से आए दो अपराधियों ने दुलारी देवी को निशाना बनाकर फायरिंग कर दी, गोली लगते ही दुलारी देवी जमीन पर गिर गयीं. आनन-फानन में स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोली चलाने वाले अपराधियों को किसी ने नहीं देखा है. पुलिस की टीम इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है ताकि अपराधियों का सुराग कोई मिल सके. पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि दुलारी देवी की जमीन विवाद में हत्या की गयी है. जानकारी यह भी मिली है कि दुलारी देवी के पास काफी जमीन है, जिसे लेकर उनके परिवार में ही विवाद चल रहा था. पुलिस की टीम दुलारी देवी का जिन लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था उनसे भी पूछताछ कर रही है.

रांचीः राजधानी में बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी बाजार के पास फल बेचने वाली एक 55 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस घटना को लेकर मृतक के परिजन और बोड़ैया निवासियों ने बोड़ैया चौक को जाम कर दिया. परिजनों का आरोप है कि यह हत्या जमीन विवाद में हुई है और इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई थी. लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम किया और जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या, फुटबॉल ग्राउंड में मिला शव

रांची में महिला की हत्या से सनसनी है. चिरौंदी बाजार में फल बेचने वाली 55 वर्षीय दुलारी देवी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर रविवार देर शाम हत्या कर दी. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाजार खत्म होने के बाद दुलारी देवी अपने बचे हुए फलों को समेटकर घर जाने की तैयारी कर रही थीं. इसी दौरान बाइक से आए दो अपराधियों ने दुलारी देवी को निशाना बनाकर फायरिंग कर दी, गोली लगते ही दुलारी देवी जमीन पर गिर गयीं. आनन-फानन में स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोली चलाने वाले अपराधियों को किसी ने नहीं देखा है. पुलिस की टीम इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है ताकि अपराधियों का सुराग कोई मिल सके. पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि दुलारी देवी की जमीन विवाद में हत्या की गयी है. जानकारी यह भी मिली है कि दुलारी देवी के पास काफी जमीन है, जिसे लेकर उनके परिवार में ही विवाद चल रहा था. पुलिस की टीम दुलारी देवी का जिन लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था उनसे भी पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.