रांची: जिला के पिठोरिया इलाके में एक 13 वर्षीय बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी गई (Murder in Ranchi). मृतक का नाम सकलैन अंसारी है, वह मदनपुर गांव का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार सकलैन अंसारी के चचेरे भाई ने ही गोली मारकर उसकी हत्या कर दी (Cousin shot 13 year old). परिजनों ने अफसर नाम के युवक पर हत्या का आरोप है. बताया जा रहा है कि घर से कुछ ही दूरी पर अफसर और सकलैन मौजूद थे. किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई. जिसपर अफसर ने सकलैन को गोली मार दी.
इसे भी पढ़ें: खूंटी पुलिस ने तीन हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार, ग्राम प्रधान के मर्डर में थे शामिल
जांच में जुटी पुलिस: घटना के बाद मामले को दबाने का प्रयास किया गया लेकिन, तब तक इसकी सूचना पिठोरिया थाना की पुलिस को मिल गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. घटना के बाद आरोपी अफसर अंसारी फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया गोली मारने वाले अपराधी की तलाश में छापेमारी की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.