रांची: राजधानी के मोरहाबादी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वॉक रेसिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के बनारस की मुनिता प्रजापति ने 10 किलोमीटर की रेस में बेहतर प्रदर्शन किया है. मुनिता एक बार इंटरनेशनल खेल चुकी हैं, एशियन जूनियर में भी इन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया था और अब इनका चयन जूनियर वर्ल्ड कप के लिए किया गया है. मुनिता का वर्ल्ड कप के लिए चयन इस गेम के दौरान ही हुआ है. ईटीवी भारत की टीम ने मुनिता प्रजापति, सेकंड रनर अप बलजीत कौर और थर्ड रनर अप रोजी पटेल के साथ खास बातचीत की है.
जूनियर वर्ल्ड कप के लिए हुआ चयन
मुनिता प्रजापति कहती है कि कई कठिनाइयों को पार कर वह भारत की बेहतरीन वॉकर बन सकी है. एशियन जूनियर में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद इंटरनेशनल वॉकिंग चैंपियनशिप में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके बाद रांची में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वॉकिंग चैंपियनशिप में उन्होंने हिस्सा लेकर यह साबित कर दिया कि कैसी भी परिस्थिति हो अगर मेहनत की जाए तो सफलता जरूर कदम चूमती है. आज इस खिलाड़ी ने तमाम परेशानियों को दूर करते हुए अपने खेल पर फोकस किया और मुनिता ने जूनियर वर्ल्ड कप खेलने का टिकट इस चैंपियनशिप के दौरान हासिल किया.
ये भी पढ़ें- रांची: वॉक रेसिंग चैंपियनशिप का समापन, 6 वॉकर को मिला वर्ल्ड रेस वॉकिंग चैंपियनशिप का टिकट
खेल को लेकर काफी गंभीर है मुनिता
मुनिता ने हमारी टीम के साथ बातचीत के दौरान कहा कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं है. फिर भी वह इस खेल को लेकर काफी गंभीर थी और उनके कोच ने उन्हें प्रोत्साहित किया जिसके बाद वह इस खेल में रम गई और आज आखिरकार अपने मुकाम तक पहुंच ही गई. इसी तरीके से उत्तराखंड की रोजी पटेल, जिन्होंने इस गेम में कांस्य पदक हासिल किया है और जूनियर एशियन चैंपियनशिप के लिए उन्हें टिकट मिला है. इसके अलावा बलजीत कौर जो कि पंजाब की है. उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया है.