रांची: नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को उपनगर आयुक्त शंकर यादव, सहायक लोक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमारी, नगर प्रबंधक विजेंद्र कुमार और निशांत जोशी तिर्की ने शहर में दुर्गा पूजा को लेकर निगम के ओर से की जा रही सफाई, पूजा मंडप के आसपास की सफाई और पूजन उत्सव के बाद मूर्तियों के विसर्जन के लिए चयनित स्थलों पर उपलब्ध कराए जाने वाली जनसुविधाओं का जायजा लिया.
अधिकारियों ने शहर में आयोजित की जाने वाली मां दुर्गा के पूजा के लिए बनाए गए मंडपों का निरीक्षण किया और संबंधित जोनल सुपरवाइजर और मल्टीपरपस सुपरवाइजर को आवश्यक निर्देश दिए. अधिकारियों ने गाइडलाइंस के अनुसार मूर्तियों के विसर्जन के लिए चयनित स्थल कांके डैम, बड़ा तालाब, चडरी तालाब, जेल तालाब, बटन तालाब, जगन्नाथपुर तालाब, दिव्ययन तालाब का भी निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें:- देवघरः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बाबा बैद्यनाथ के किए दर्शन, कहा- भोलेनाथ की कृपा से खत्म होगा कोरोना
उपनगर आयुक्त ने निगम के मल्टीपरपस सुपरवाइजर और जोनल सुपरवाइजर को निर्देश दिया की केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के गाइडलाइंस के अनुसार मूर्तियों के विसर्जन के लिए जल स्रोत के एक कोने पर जल कुंड का निर्माण कराया जाए, जिसे लाल फीता और बांस से घेरा जाए, मूर्तियों के विसर्जन के बाद 48 घंटे के अंदर मूर्तियों को जल स्रोतों से निकाला जाए, मूर्तियों में इस्तेमाल होने वाले कृत्रिम आभूषणों को विसर्जन से पहले ही पूजा समितियों से आग्रह कर अलग पात्र में इकट्ठा करवाया जाए, ताकि जल स्रोतों को प्रदूषण मुक्त रखा जा सके और जल की गुणवत्ता प्रभावित ना हो.