ETV Bharat / state

रांचीः नगर निगम ने सड़क किनारे से हटाया अतिक्रमण, सड़क पर गंदा पानी बहाने पर वसूला जुर्माना - रांची नगर निगम ने सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया

रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट और जिला प्रशासन की टीम ने मंगलवार को शहर में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने अस्थाई अतिक्रमण हटाए और सड़क पर गंदा पानी बहाने, गंदगी फैलाने पर जुर्माना वसूला.

Municipal corporation removed encroachment from roadside
रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट ने अतिक्रमण हटाया
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 7:36 PM IST

रांचीः नगर निगम की इंफोर्समेंट और जिला प्रशासन की टीम की ओर से मंगलवार को कचहरी चौक से लालपुर चौक तक और चर्च कंपलेक्स मेन रोड से सुजाता चौक तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया. इस दौरान टीम ने अस्थाई अतिक्रमण हटाया और आरोपियों से जुर्माना वसूला.

प्रशासन की ओर से चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान सड़क के दोनों तरफ लगाए गए अवैध होर्डिंग, पोस्टर, बैनर, ठेला खोमचा, गुमटी, बांस बल्ली से बनाई गई अस्थाई संरचना हटाई गई. साथ ही अवैध रूप से सरकारी जमीन पर वाहन पार्क करने वालों का वाहन भी जब्त किया. इस दौरान एक फर्नीचर दुकानदार समेत कई अन्य से जुर्माना वसूला गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कोरोना संकट के बीच जेईई मुख्य परीक्षा, परीक्षार्थियों में दिखा उत्साह

सड़क पर गंदगी फेंकने पर जुर्माना

वहीं सड़क किनारे भवन निर्माण सामग्री फैलाकर अतिक्रमण करने पर 16700 रुपये जुर्माना वसूला गया, जबकि सड़क पर गंदगी फेंकने और गंदा पानी बहाने पर 5000 रुपये का चालान काटा गया. अभियान के दौरान अतिक्रमणकरियों की ओर से इस्तेमाल की गई सामग्री भी जब्त कर ली गई. इसे बकरी बाजार स्टोर रूम भेज दिया गया.

अतिक्रमण पर कार्रवाई तय

नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने इंफोर्समेंट टीम को निर्देश दिए हैं कि अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाकर शहर को अतिक्रमणमुक्त कराएं. इसके बाद अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान टीम ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि सरकारी संपत्ति में किसी प्रकार के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग लगाए गए या अवैध पार्किंग बना कर अतिक्रमण किया गया तो झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

रांचीः नगर निगम की इंफोर्समेंट और जिला प्रशासन की टीम की ओर से मंगलवार को कचहरी चौक से लालपुर चौक तक और चर्च कंपलेक्स मेन रोड से सुजाता चौक तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया. इस दौरान टीम ने अस्थाई अतिक्रमण हटाया और आरोपियों से जुर्माना वसूला.

प्रशासन की ओर से चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान सड़क के दोनों तरफ लगाए गए अवैध होर्डिंग, पोस्टर, बैनर, ठेला खोमचा, गुमटी, बांस बल्ली से बनाई गई अस्थाई संरचना हटाई गई. साथ ही अवैध रूप से सरकारी जमीन पर वाहन पार्क करने वालों का वाहन भी जब्त किया. इस दौरान एक फर्नीचर दुकानदार समेत कई अन्य से जुर्माना वसूला गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कोरोना संकट के बीच जेईई मुख्य परीक्षा, परीक्षार्थियों में दिखा उत्साह

सड़क पर गंदगी फेंकने पर जुर्माना

वहीं सड़क किनारे भवन निर्माण सामग्री फैलाकर अतिक्रमण करने पर 16700 रुपये जुर्माना वसूला गया, जबकि सड़क पर गंदगी फेंकने और गंदा पानी बहाने पर 5000 रुपये का चालान काटा गया. अभियान के दौरान अतिक्रमणकरियों की ओर से इस्तेमाल की गई सामग्री भी जब्त कर ली गई. इसे बकरी बाजार स्टोर रूम भेज दिया गया.

अतिक्रमण पर कार्रवाई तय

नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने इंफोर्समेंट टीम को निर्देश दिए हैं कि अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाकर शहर को अतिक्रमणमुक्त कराएं. इसके बाद अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान टीम ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि सरकारी संपत्ति में किसी प्रकार के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग लगाए गए या अवैध पार्किंग बना कर अतिक्रमण किया गया तो झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.