रांची: कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए 21 दिन का लॉकडाउन है. ऐसे में राजधानी रांची में साफ-सफाई और सेनिटाइज करने के लिए निगम लगातार कार्य कर रहा है, लेकिन हैरत की बात यह है कि कोरोना के खिलाफ अभियान में निगम के पास फिलहाल कोई इक्विपमेंट नहीं है. आलम यह है कि वाटर टैंकर से निगम शहर के इलाकों में सेनिटाइजेशन का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- Corona Updates: झारखंड में अबतक कोविड-19 के एक भी मरीज नहीं
हालांकि, निगम के पास जो व्यवस्था है उससे बेहतर काम करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन वर्तमान में कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान के लिए विशेष व्यवस्था नहीं होना इस अभियान को कमजोर बना सकता है. इसके साथ ही बढ़ती गर्मी के दौरान वाटर सप्लाई में भी समस्या आ सकती है. जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.