रांची: राजधानी में नगर निगम लगातार अवैध तरीके से बिना नक्शे के बन रहे भवनों की जांच कर रही है. इसके तहत गुरुवार को अवैध तरीके से 24 निर्माणाधीन भवन जांच में पाए गए है, जबकि 34 भवन पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की गई है, साथ ही 42 भवनों से 24 घंटे के अंदर नक्शा और कागजात की मांग की गई हैं.
नगर निगम के टाउन प्लानर मनोज कुमार ने बताया कि लगातार बिना नक्शे के भवनों का निर्माण कराया जा रहा है. इसके तहत हरमू और अरगोड़ा इलाके में जांच की गई. जिसमें कई निर्माणाधीन भवन बिना नक्शे के बनाए जा रहे हैं. उन सभी को नोटिस जारी किया गया है और 24 घंटे के अंदर सही कागजात निगम में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है.
ये भी देखें- धनबाद में मां-बेटे का रिश्ता हुआ शर्मसार, नाबालिग बेटे की हत्या
बता दें कि बुधवार को भी निगम ने रांची रेलवे स्टेशन रोड के होटल, अस्पताल समेत बड़े भवनों की जांच की गई और 20 बड़े भवनों से ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट के लिए कागजात जमा करने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में लगातार अवैध और बिना नक्शे के निर्माणाधीन भवनों समेत अन्य भवनों की जांच की जा रही है. साथ ही अविध भवनों पर कार्रवाई की तैयारी भी कर ली गई है.