ETV Bharat / state

अंतिम सफर में जिनको नहीं मिला अपनों का साथ, मुक्ति संस्था बना उनका परिवार - रांची में मुक्ति संस्था कर रही लावारिस शवों का अंतिम संस्कार

कोरोना काल (Corona Pandemic) में अपने अपनों का साथ छोड़ रहे हैं. लोग अंतिम संस्कार के लिए भी आगे नहीं आ रहे हैं. ऐसे में रांची की मुक्ति संस्था आगे आकर ऐसे लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करा रहा है.

mukti sanstha is cremating unclaimed dead bodies in ranchi
अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 9:39 AM IST

रांची: कहते हैं मरने के बाद आत्मा की शांति के लिए अंतिम संस्कार (Funeral) होना बेहद जरूरी है. कई ऐसे अभागे हैं जो किसी ना किसी कारण से अपनों से दूर हो गए और मरने के बाद भी उनके शव को लेने के लिए कोई नहीं आया. ऐसे में रांची का मुक्ति संस्था (Mukti Sanstha) लगातार आगे आकर लावारिस शवों (Unclaimed Dead Bodies) का अंतिम संस्कार करा रहा है.

इसे भी पढ़ें- अंतिम संस्कार के दौरान बढ़ा घाट का खर्च, सामाजिक संगठन निभा रहे फर्ज

मुक्ति संस्था की ओर से राजधानी के जुमार नदी किनारे 31 लावारिस शवों (Unclaimed Dead Bodies) का विधि विधान से अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया. सभी शवों को सर्व धर्म प्रार्थना के साथ अग्नि भेंट दी गई और सामूहिक रूप से अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया. मुक्ति संस्था (Mukti Sanstha) के बेहतर प्रयास के बाद रिम्स के शीत शव गृह से रविवार को 31 लावारिस शव निकाला गया. जिन्हें मुक्ति संस्थान के कार्यकर्ताओं और सदस्यों ने अंतिम संस्कार के लिए जुमार नदी के घाट तक लाया.

देखें पूरी खबर
शव जलाने के लिए नगर निगम की ओर से लकड़ी मुहैया कराई गई. वहीं संस्थान के सदस्यों ने विधि विधान के साथ सभी लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करवाया गया. सभी लावारिस शवों को अग्नि देने के बाद नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई.

रांची: कहते हैं मरने के बाद आत्मा की शांति के लिए अंतिम संस्कार (Funeral) होना बेहद जरूरी है. कई ऐसे अभागे हैं जो किसी ना किसी कारण से अपनों से दूर हो गए और मरने के बाद भी उनके शव को लेने के लिए कोई नहीं आया. ऐसे में रांची का मुक्ति संस्था (Mukti Sanstha) लगातार आगे आकर लावारिस शवों (Unclaimed Dead Bodies) का अंतिम संस्कार करा रहा है.

इसे भी पढ़ें- अंतिम संस्कार के दौरान बढ़ा घाट का खर्च, सामाजिक संगठन निभा रहे फर्ज

मुक्ति संस्था की ओर से राजधानी के जुमार नदी किनारे 31 लावारिस शवों (Unclaimed Dead Bodies) का विधि विधान से अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया. सभी शवों को सर्व धर्म प्रार्थना के साथ अग्नि भेंट दी गई और सामूहिक रूप से अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया. मुक्ति संस्था (Mukti Sanstha) के बेहतर प्रयास के बाद रिम्स के शीत शव गृह से रविवार को 31 लावारिस शव निकाला गया. जिन्हें मुक्ति संस्थान के कार्यकर्ताओं और सदस्यों ने अंतिम संस्कार के लिए जुमार नदी के घाट तक लाया.

देखें पूरी खबर
शव जलाने के लिए नगर निगम की ओर से लकड़ी मुहैया कराई गई. वहीं संस्थान के सदस्यों ने विधि विधान के साथ सभी लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करवाया गया. सभी लावारिस शवों को अग्नि देने के बाद नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.