ETV Bharat / state

Ranchi News: मुक्ति संस्था ने 21 शवों का कराया सामूहिक दाह-संस्कार, रिम्स के मार्चरी में महीनों से पड़ी थी लाशें - मुक्ति संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया

मुक्ति संस्था की ओर से 21 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कराया गया है. सभी शव महीनों से रिम्स के मोर्चरी हाउस में रखे थे और कोई भी दावा नहीं करने पहुंचा था.

http://10.10.50.75//jharkhand/06-August-2023/jh-ran-01-av-mukti-7203712_06082023161924_0608f_1691318964_217.jpg
Mass Cremation Of Dead Bodies In Ranchi
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 6:13 PM IST

रांची: कहते हैं मृत्यु के बाद जब तक मृतक के शरीर का अंतिम संस्कार नहीं किया जाता है, तब तक उनकी आत्मा को शांति नहीं मिलती है. इसी सोच के साथ रांची के मुक्ति संस्था की ओर से आए दिन रांची के लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कराया जाता है. रविवार को भी मुक्ति संस्था के सदस्यों ने 21 लावारिस शवों का सामूहिक रूप से अंतिम संस्कार कराया.

ये भी पढ़ें-हॉस्टल खाली होने के बाद विरान हुआ रिम्स छात्रावास, जूनियर डॉक्टरों ने रिपेयरिंग की उठाई मांग

जुमार नदी के तट पर विधि-विधान से की गई अंत्येष्टिः रविवार की सुबह मुक्ति संस्था के सदस्यों ने रिम्स अस्पताल के मोर्चरी से लावारिस शवों को एकत्रित कर वाहन से जुमार नदी तट पर ले गए और वहां शवों का सामूहिक अंतिम संस्कार किया. इस संबंध में मुक्ति संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने कहा कि जिन शवों को कई महीनों से रिम्स के मोर्चरी में छोड़ दिया जाता है और उनकी पहचान नहीं हो पाती है वैसे शवों को चिन्हित कर उनकी टीम अंतिम संस्कार करवाती है, ताकि आत्माओं को शांति मिल सके.

अब तक 1588 शवों का संस्था करा चुकी है अंतिम संस्कारः रविवार को मुक्ति संस्था के वरिष्ठ सदस्य सीताराम कौशिक ने सभी शवों को मुखाग्नि दी. मुखाग्नि देने से पहले पूरे विधि-विधान के साथ चिता सजायी गई. उसके बाद मुखाग्नि देखकर आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई. 21 शवों का अंतिम संस्कार करने के साथ मुक्ति संस्था अब तक 1588 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करा चुकी है. इस मौके पर संस्था के रवि अग्रवाल, आरके गांधी, संदीप पपनेजा, संदीप कुमार, कमल चौधरी, सीताराम कौशिक, हरीश नागपाल, सुनील अग्रवाल, आशीष भाटिया आदि मौजूद थे.

रांची: कहते हैं मृत्यु के बाद जब तक मृतक के शरीर का अंतिम संस्कार नहीं किया जाता है, तब तक उनकी आत्मा को शांति नहीं मिलती है. इसी सोच के साथ रांची के मुक्ति संस्था की ओर से आए दिन रांची के लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कराया जाता है. रविवार को भी मुक्ति संस्था के सदस्यों ने 21 लावारिस शवों का सामूहिक रूप से अंतिम संस्कार कराया.

ये भी पढ़ें-हॉस्टल खाली होने के बाद विरान हुआ रिम्स छात्रावास, जूनियर डॉक्टरों ने रिपेयरिंग की उठाई मांग

जुमार नदी के तट पर विधि-विधान से की गई अंत्येष्टिः रविवार की सुबह मुक्ति संस्था के सदस्यों ने रिम्स अस्पताल के मोर्चरी से लावारिस शवों को एकत्रित कर वाहन से जुमार नदी तट पर ले गए और वहां शवों का सामूहिक अंतिम संस्कार किया. इस संबंध में मुक्ति संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने कहा कि जिन शवों को कई महीनों से रिम्स के मोर्चरी में छोड़ दिया जाता है और उनकी पहचान नहीं हो पाती है वैसे शवों को चिन्हित कर उनकी टीम अंतिम संस्कार करवाती है, ताकि आत्माओं को शांति मिल सके.

अब तक 1588 शवों का संस्था करा चुकी है अंतिम संस्कारः रविवार को मुक्ति संस्था के वरिष्ठ सदस्य सीताराम कौशिक ने सभी शवों को मुखाग्नि दी. मुखाग्नि देने से पहले पूरे विधि-विधान के साथ चिता सजायी गई. उसके बाद मुखाग्नि देखकर आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई. 21 शवों का अंतिम संस्कार करने के साथ मुक्ति संस्था अब तक 1588 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करा चुकी है. इस मौके पर संस्था के रवि अग्रवाल, आरके गांधी, संदीप पपनेजा, संदीप कुमार, कमल चौधरी, सीताराम कौशिक, हरीश नागपाल, सुनील अग्रवाल, आशीष भाटिया आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.