ETV Bharat / state

रांची में मुकेश हत्याकांड का पर्दाफाश, सौतेला भाई निकला मुख्य साजिशकर्ता

रांची में 3 नवंबर को मुकेश कुमार की हत्या कर दी गई थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुकेश की हत्या की साजिश उसके सौतेला भाई ने ही रची थी.

Four accused involved in Mukesh murder case arrested in ranchi
हत्या का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 9:45 PM IST

रांची: शहर के पिठोरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत 3 नवंबर को मुकेश कुमार हत्याकांड मामले में रांची पुलिस को सफलता मिली है. गिरफ्त में आई एक महिला सहित चार आरोपियों से कड़ी पूछताछ के बाद हनी ट्रैप का मामला सामने आया है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश के बाद मामले की जांच करते हुए पिठोरिया थाना प्रभारी ने एक महिला समेत चार आरोपियों की गिरफ्तारी की है. पूछताछ के बाद पता चला कि पैतृक संपत्ति के विवाद में सौतेले भाई ने ही अपने भाई की हत्या कराई थी.

राजधानी रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के करम घाट के जंगलों में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया था. पुलिस की जांच और तफ्तीश जब आगे बढ़ी तो पूरे मामले में पुलिस को चौंकाने वाली बात पता चली है. हत्याकांड का मुख्य आरोपी संजय कुमार उर्फ मास्टर निकला, जो मुकेश कुमार का सौतेला भाई है.

वह पिछले 10 सालों से भाई की हत्या की साजिश रच रहा था. हत्याकांड को अंजाम देने के लिए आरोपी ने अपनी तथाकथित पत्नी को मुकेश के साथ प्रेम प्रसंग के जाल में फंसाया, फिर हनीट्रैप कर 1 नवंबर को पिठोरिया के घने जंगलों में बुलाया और उसके बाद मिलकर उसकी हत्या कर दी.

संपत्ति विवाद में हत्या
पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी हत्याकांड में शामिल आरोपियों की पहचान हुई, जिसमें संजय कुमार उर्फ मास्टर, सूरज सिंह, पुरुषोत्तम कुमार सिंह और एक महिला प्रतिमा भूतकुंवर शामिल हैं. हत्या में इस्तेमाल की जाने वाली तीन मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल, दो चाकू सहित मृतक के नाम से लिया गया सिम भी बरामद की है.

हनी ट्रैप करने के लिए मुकेश कुमार के फोटो स्टूडियो में जाकर आरोपित महिला ने जान पहचान बढ़ाई और फिर मुकेश को झूठे प्यार का भरोसा दिलाया. उसके बाद महिला ने उसे घटनास्थल पर बुलाया और हत्या कर दी गई. हत्या के पीछे सिर्फ और सिर्फ पैतृक संपत्ति का इकलौता वारिस बनने के लिए संजय कुमार ने अपने ही भाई की हत्या की साजिश रची थी.

इसे भी पढे़ं:-धनबाद में सड़क किनारे झोपड़ियों में लगी भीषण आग, काफी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

रांची के कोतवाली में 1 नवंबर को मुकेश कुमार लापता होने की शिकायत उसके माता ने लिखाई थी, जिसके बाद पिठोरिया थाना क्षेत्र के घने जंगल में मुकेश कुमार की लाश बरामद की गई थी. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के दिशा निर्देश के बाद जांच शुरू की गई और थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने हत्या के 4 दिन बाद ही मामले को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों में शामिल एक महिला सहित चार की गिरफ्तारी कर ली.

रांची: शहर के पिठोरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत 3 नवंबर को मुकेश कुमार हत्याकांड मामले में रांची पुलिस को सफलता मिली है. गिरफ्त में आई एक महिला सहित चार आरोपियों से कड़ी पूछताछ के बाद हनी ट्रैप का मामला सामने आया है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश के बाद मामले की जांच करते हुए पिठोरिया थाना प्रभारी ने एक महिला समेत चार आरोपियों की गिरफ्तारी की है. पूछताछ के बाद पता चला कि पैतृक संपत्ति के विवाद में सौतेले भाई ने ही अपने भाई की हत्या कराई थी.

राजधानी रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के करम घाट के जंगलों में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया था. पुलिस की जांच और तफ्तीश जब आगे बढ़ी तो पूरे मामले में पुलिस को चौंकाने वाली बात पता चली है. हत्याकांड का मुख्य आरोपी संजय कुमार उर्फ मास्टर निकला, जो मुकेश कुमार का सौतेला भाई है.

वह पिछले 10 सालों से भाई की हत्या की साजिश रच रहा था. हत्याकांड को अंजाम देने के लिए आरोपी ने अपनी तथाकथित पत्नी को मुकेश के साथ प्रेम प्रसंग के जाल में फंसाया, फिर हनीट्रैप कर 1 नवंबर को पिठोरिया के घने जंगलों में बुलाया और उसके बाद मिलकर उसकी हत्या कर दी.

संपत्ति विवाद में हत्या
पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी हत्याकांड में शामिल आरोपियों की पहचान हुई, जिसमें संजय कुमार उर्फ मास्टर, सूरज सिंह, पुरुषोत्तम कुमार सिंह और एक महिला प्रतिमा भूतकुंवर शामिल हैं. हत्या में इस्तेमाल की जाने वाली तीन मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल, दो चाकू सहित मृतक के नाम से लिया गया सिम भी बरामद की है.

हनी ट्रैप करने के लिए मुकेश कुमार के फोटो स्टूडियो में जाकर आरोपित महिला ने जान पहचान बढ़ाई और फिर मुकेश को झूठे प्यार का भरोसा दिलाया. उसके बाद महिला ने उसे घटनास्थल पर बुलाया और हत्या कर दी गई. हत्या के पीछे सिर्फ और सिर्फ पैतृक संपत्ति का इकलौता वारिस बनने के लिए संजय कुमार ने अपने ही भाई की हत्या की साजिश रची थी.

इसे भी पढे़ं:-धनबाद में सड़क किनारे झोपड़ियों में लगी भीषण आग, काफी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

रांची के कोतवाली में 1 नवंबर को मुकेश कुमार लापता होने की शिकायत उसके माता ने लिखाई थी, जिसके बाद पिठोरिया थाना क्षेत्र के घने जंगल में मुकेश कुमार की लाश बरामद की गई थी. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के दिशा निर्देश के बाद जांच शुरू की गई और थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने हत्या के 4 दिन बाद ही मामले को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों में शामिल एक महिला सहित चार की गिरफ्तारी कर ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.