ETV Bharat / state

Ranchi News: डेंगू और चिकनगुनिया ने बढाई चिंता, नगर आयुक्त से मिले सांसद संजय सेठ

रांची में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर सांसद संजय सेठ ने नगर आयुक्त अमित कुमार से मुलाकात की. उन्होंने डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह किया. इसपर शहर में सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने की बात नगर आयुक्त द्वारा कही गयी.

MP Sanjay Seth met Municipal Commissioner regarding increasing cases of dengue and chikungunya in Ranchi
रांची
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 11, 2023, 7:49 PM IST

रांचीः सोमवार को नगर आयुक्त अमित कुमार से मुलाकात कर रांची सांसद संजय सेठ ने डेंगू, चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है. इस पर उन्होंने कहा कि राजधानी रांची में डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम साफ सफाई के लिए विशेष अभियान चलाएगा.

इसे भी पढ़ें- Ranchi News: राजधानी में डेंगू का कहर, बड़ी संख्या में मरीजों के पहुंचने से अस्पताल में बेड की कमी

रांची नगर निगम कार्यालय में हुई मुलाकात के दौरान सांसद ने नगर आयुक्त को बिंदुवार रांची शहर की समस्याओं से अवगत कराया और उसके तत्काल समाधान का निर्देश दिया. उन्होंने घरों से लार्वा मिलने पर घर के मालिक से जुर्माना लेने के बजाय पहले अपनी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित और दुरुस्त करने को कहा. साथ ही यह भी कहा कि अगर अगर नगर निगम अपनी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ले तो ऐसी नौबत ही नहीं आएगी. शहर की साफ सफाई और फॉगिंग यह ऐसी चीज है, जिसपर अमल करें तो काफी हद तक डेंगू और चिकनगुनिया के प्रकोप को रोका जा सकता है. नगर आयुक्त ने सांसद से कहा कि शहर की फॉगिंग और साफ सफाई का कार्य चल रहा है. इसमें और भी तेजी लाई जा रही है.

साफ-सफाई के लिए चलेगा अभियानः रांची बड़ा तालाब के पास कचरे के डंपिग पर आपत्ति जताते हुए सांसद ने तत्काल इसे हटाने का अनुरोध किया. साथ ही शहर की साफ सफाई युद्ध स्तर पल चलाने की सलाह दी. इसके अलावा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का बेहतर रखरखाव करने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. सांसद ने नगर आयुक्त से कहा कि झिरी में गेल के द्वारा कचरा संधारण प्लांट लगाया जा रहा है परंतु वहां गीला और सूखा कचरा अलग-अलग नहीं होने से परेशानी हो रही है. यह व्यवस्था सख्ती से सुनिश्चित की जाए ताकि वह कचरा संधारण प्लांट ससमय चालू हो सके और उसका लाभ भी मिल सके. इस मुलाकात के दौरान शहर में खराब पड़े स्ट्रीट लाइट पर भी चर्चा हुई. नगर आयुक्त ने बताया कि अभी उनके पास 12 हजार लाइट्स आई हैं, जहां भी आवश्यकता होगी, वह इस लाइट को लगाकर और प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.

रांचीः सोमवार को नगर आयुक्त अमित कुमार से मुलाकात कर रांची सांसद संजय सेठ ने डेंगू, चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है. इस पर उन्होंने कहा कि राजधानी रांची में डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम साफ सफाई के लिए विशेष अभियान चलाएगा.

इसे भी पढ़ें- Ranchi News: राजधानी में डेंगू का कहर, बड़ी संख्या में मरीजों के पहुंचने से अस्पताल में बेड की कमी

रांची नगर निगम कार्यालय में हुई मुलाकात के दौरान सांसद ने नगर आयुक्त को बिंदुवार रांची शहर की समस्याओं से अवगत कराया और उसके तत्काल समाधान का निर्देश दिया. उन्होंने घरों से लार्वा मिलने पर घर के मालिक से जुर्माना लेने के बजाय पहले अपनी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित और दुरुस्त करने को कहा. साथ ही यह भी कहा कि अगर अगर नगर निगम अपनी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ले तो ऐसी नौबत ही नहीं आएगी. शहर की साफ सफाई और फॉगिंग यह ऐसी चीज है, जिसपर अमल करें तो काफी हद तक डेंगू और चिकनगुनिया के प्रकोप को रोका जा सकता है. नगर आयुक्त ने सांसद से कहा कि शहर की फॉगिंग और साफ सफाई का कार्य चल रहा है. इसमें और भी तेजी लाई जा रही है.

साफ-सफाई के लिए चलेगा अभियानः रांची बड़ा तालाब के पास कचरे के डंपिग पर आपत्ति जताते हुए सांसद ने तत्काल इसे हटाने का अनुरोध किया. साथ ही शहर की साफ सफाई युद्ध स्तर पल चलाने की सलाह दी. इसके अलावा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का बेहतर रखरखाव करने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. सांसद ने नगर आयुक्त से कहा कि झिरी में गेल के द्वारा कचरा संधारण प्लांट लगाया जा रहा है परंतु वहां गीला और सूखा कचरा अलग-अलग नहीं होने से परेशानी हो रही है. यह व्यवस्था सख्ती से सुनिश्चित की जाए ताकि वह कचरा संधारण प्लांट ससमय चालू हो सके और उसका लाभ भी मिल सके. इस मुलाकात के दौरान शहर में खराब पड़े स्ट्रीट लाइट पर भी चर्चा हुई. नगर आयुक्त ने बताया कि अभी उनके पास 12 हजार लाइट्स आई हैं, जहां भी आवश्यकता होगी, वह इस लाइट को लगाकर और प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.