रांची: सांसद संजय सेठ ने हटिया स्थित रेलवे के मंडल स्तरीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. सूचना पाकर डीआरएम नीरज अम्बष्ठ भी मौके पर पंहुचे. उन्होंने अस्पताल में पदस्थापित डॉ. संजीव और डॉ विवेक से अस्पताल की व्यवस्था से सम्बंधित जानकारी ली, साथ ही कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर युद्धस्तर पर तैयारी करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढे़ं: नगर आयुक्त कर रहे हैं मनमानी, सफाईकर्मियों को जल्द प्रोत्साहन राशि का हो भुगतान: मेयर
कराटा प्रशिक्षक को मिली नई जिम्मेदारी
झारखंड कराटा एसोसिएशन के महासचिव और इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा के मानवाधिकार के राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर खिलाड़ियों में उत्साह है. खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी है. रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने खिलाड़ियों के अधिकार के लिए भी कई काम किए हैं. खिलाड़ियों के हक पर कई बार मामले को उठाया है. चाहे वह मामला जेपीएससी में खिलाड़ियों के खेल कोटे से हो, या फिर मामला खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को दिए जाने वाले सरकारी नौकरी से संबंधित मामला हो. रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि खिलाड़ियों के अधिकार से संबंधित अगर कोई मामले आए तो उसे प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि किसी प्रकार सभी खिलाड़ियों को परेशानी ना हो.
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के बीच बांटा गया कोरोना किट
रांची रेल मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव के द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए हटिया, रांची, मुरी, रामगढ़, झालदाह, बनो, लोहरदगा, सुइसा आरपीएफ थाना के आस पास के 60 गावों में 660 कोरोना किट बांटा गया, प्रत्येक किट में 01 ऑक्सीमीटर, 01 डिजिटल थर्मामीटर, 02 हैंड ग्लव्स, 02 हेड कवर, दवाइयां, 01 सेनिटाइजर, लिक्विड शॉप और जरुरत के अन्य सामान हैं. ग्रामीणों के बीच पंचायत प्रतिनिधि कि उपस्थिति में किट वितरीत किया गया. इस सराहनीय कार्य के लिए मंडल सुरक्षा आयुक्त ने आरपीएफ के सभी ऑफिसर और जवानों को प्रोत्साहित किया. ऑफिसर और जवानों ने अपने निजी कोष से आर्थिक सहयोग कर इस कार्य को किया. इस कार्य के लिए आरपीएफ के डीजी शरण कुमार ने रांची मंडल की प्रशंसा की.