रांची: रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) परिसर में नए फुट ओवर ब्रिज (FOB) का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, डीआरएम प्रदीप गुप्ता समेत रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढे़ं: रेलवे फुट ब्रिज पर चढ़ युवक ने दी कूदने की धमकी, घंटों के हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद उतरा नीचे
रांची रेल मंडल के अंतर्गत रांची रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है. जिसमें रेलवे स्टेशन परिसर के प्लेटफार्म का छज्जा, लाइटिंग, ऊंचाई, लिफ्ट, प्रतीक्षालय समेत कई बदलाव किए जा रहे हैं. अब मुख्य प्रवेश द्वार में भीड़ को देखते हुए नए फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया गया है. इससे अब प्लेटफार्म से यात्री सीधे पार्किंग एरिया में पहुंचेंगे. इससे भीड़ भी कम होगी. साथ ही यात्रियों को सहूलियत होगी.
यात्रियों के लिए बढ़ाई जा रही सुविधा
फुट ओवर ब्रिज के उद्घाटन के बाद सांसद संजय सेठ ने कहा रेलवे ने आपदा को अवसर में बदला है. समय का सदुपयोग करते हुए रांची रेलवे स्टेशन परिसर का कायाकल्प लगातार किया जा रहा है. यात्री सुविधा से जुड़े कई चीजों में बदलाव किए गए हैं. रांची रेलवे स्टेशन कई वीआईपी रेलवे स्टेशन का इन दिनों टक्कर दे रहा है. इस ओर रेलवे का विशेष फोकस है. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के मामले में इन दिनों रेलवे युद्ध स्तर पर काम कर रही है. वहीं सीपी सिंह ने कहा कि यह गर्व की बात है कि रांची रेलवे स्टेशन परिसर हर दिन एक नए रूप में नजर आ रहा है.
इसे भी पढे़ं: LIVE VIDEO: रांची रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से मौत, जानें क्यों देर भली
प्लेटफार्म संख्या दो और तीन से कनेक्टिविटी
6.1 मीटर चौड़ाई वाले फुट ओवर ब्रिज का प्लेटफार्म संख्या दो और तीन से विस्तारीकरण किया गया. यात्रियों को इस फुट ओवर ब्रिज से काफी सहूलियत मिलेगी. प्लेटफार्म परिसर से यात्री सीधे स्टेशन के बाहर निकल जाएंगे. रांची रेल मंडल परिसर को 3 फेज में विकसित किया जा रहा है. रेलवे स्टेशन पर हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा है.