रांचीः झारखंड में जनता दल यूनाइटेड चुनाव को लेकर लगातार सक्रिय है. इसे लेकर झारखंड विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बिहार से बड़े-बड़े नेताओं का झारखंड दौरा भी जारी है. इसी कड़ी में पार्टी को विशेष दिशा निर्देश देने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वर्तमान सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह रांची पहुंचे.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के अलावा पूरे देश में जेडीयू एनडीए का घटक दल नहीं है. जिस वजह से झारखंड में भी जनता दल यूनाइटेड अकेले चुनाव लड़ने के लिए मैदान में खड़ी है. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम के अलावा झारखंड में भी अकेले अपने दम पर बेहतर परिणाम के साथ लोगों के बीच जाने और सदन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की बात कही.
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी पलामू से करेंगे प्रचार अभियान की शुरुआत, 25 नवंबर को मेदिनीनगर में करेंगे सभा
जेडीयू जमशेदपुर पूर्व से नहीं देगा प्रत्याशी
पूर्वी जमशेदपुर से मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ रहे सरयू राय के मामले में जेडीयू सांसद ने कहा कि सरयू राय हमेशा ही मुखर नेता रहे हैं. सरकार में रहने के बावजूद भी उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई. यही वजह है कि जनता दल यूनाइटेड ने निर्णय लिया है कि सरयू राय के खिलाफ जनता दल यूनाइटेड का कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं करेगा. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरयू राय का टिकट मुख्यमंत्री ने ही कटवाया है. सरयू राय ने मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है और जेडीयू सरयू राय के साथ है.
ये भी पढ़ें-स्कूली बच्चों ने पेंटिंग के जरिए दिया संदेश, कहा- इस बार सभी करें मतदान, चुनें सही जनप्रतिनिधि
गौरतलब है कि नीतीश कुमार और सरयू राय एक दूसरे के काफी करीबी माने जाते हैं. ऐसे में जेडीयू का सरयू राय को समर्थन करना राजनीतिक सरगर्मी को तेज करता है.