रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कोरोना वैक्सीन लेने पर बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे के उठाए गए सवाल पर राजनीति गरमाने लगी है. प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी सांसद के उस ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें मुख्यमंत्री के उम्र को लेकर सवाल खड़ा करते हुए गैरकानूनी रुप से वैक्सीन लेने की बात कही गई है.
इसे भी पढ़ें- सांसद निशिकांत ने सीएम पर नियम तोड़ने का लगाया आरोप, कहा-सीएम की उम्र 42 फिर कैसे लगवा ली वैक्सीन
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दूबे ने निशिकांत दूबे की इस टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में राज्य की जनता को बचाने के लिए मुख्यमंत्री हमेशा जनता के बीच जा रहे हैं. ऐसे में उनका भी संक्रमण से बचे रहना आवश्यक है. उन्होंने बीजेपी नेताओं पर कोरोना काल में जनता से दूर होने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिन में मलाई रोटी खाकर शाम में बीजेपी के नेता सिर्फ चिठ्ठी लिखने का काम करते हैं.
क्या लिखा था सांसद के ट्वीट में
गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची सदर अस्पताल पहुंचकर कोविड-19 का टीका लगवाया था. इस दौरान उन्होंने लोगों से भी कोविड-19 का टीका लगवाने की अपील की थी. जिसके बाद सांसद निशिकांत दुबे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करते हुए ट्वीट किया कि 'मुख्यमंत्री जी आज किस आधार पर कोरोना वैक्सीन लिया है. इनकी उम्र 42 साल है और कानूनी तौर पर वैक्सीन नहीं ले सकते. 1 मई से यदि वैक्सीन के लिए वे योग्य होंगे तो भारत सरकार का वैक्सीन नहीं बल्कि राज्य सरकार का होगा.'