रांची: झारखंड से राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने रांची की मेयर आशा लकड़ा को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने राजधानी के व्यस्ततम कमर्शियल सेंटर अपर बाजार स्थित बकरी बाजार मैदान को खेल मैदान के रूप में विकसित करने का आग्रह किया है, साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस संबंध में वह अपने सांसद निधि से 25 लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराएंगे.
पहले भी इस संबंध में लिखा है सांसद ने पत्र
मंगलवार को मेयर को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा कि अपर बाजार घनी आबादी वाला मोहल्ला है, जहां एक बेहतर खेल मैदान की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वह लंबे अरसे से उस बकरी बाजार को खेल मैदान के रूप में विकसित करने की मांग करते हैं, इसे लेकर कई पत्र भी लिखे हैं. उन्होंने कहा इस मामले में नगर निगम बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में बकरी बाजार को खेल मैदान के रूप में विकसित करने की योजना बनाई जाए.
इसे भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले BSNL के चेयरमैन, शहीद विजय सोरेंग की पत्नी ने भी की मुलाकात
खुली जगह हो संरक्षित
महेश पोद्दार ने कहा कि बोर्ड की पिछली बैठक में शहर के सभी 53 वार्ड में कम से कम एक खेल मैदान विकसित करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि वह भी इस बात के पक्षधर हैं कि बच्चों को खेलने की जगह मुहैया कराई जानी चाहिए, साथ ही शहरों में खुली जगह को संरक्षित करना चाहिए. सांसद ने कहा कि सांसद निधि से राशि उपलब्ध कराने से संबंधित उनके प्रस्ताव पर जल्द सहमति कराई जाए, ताकि वह औपचारिकता पूरी कर निधि उपलब्ध करा सकें.