रांची:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने मंगलवार को बुडमू के आदिवासी बाल विकास विद्यालय और ठाकुरगांव में सांसद कोष से निर्मित पीसीसी पथ का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने निःशुल्क कोर कार्बन लकड़ी चूल्हा का भी वितरण किया. इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
भारत सड़क नेटवर्क के मामले में विश्व में दूसरे नंबर पर पहुंचाः कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा को जब-जब अवसर मिला तब-तब सड़कों का जाल बिछाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सड़क नेटवर्क के क्षेत्र में दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. पिछले आठ वर्षों के कार्यकाल में केंद्र सरकार ने लगभग चार लाख किलोमीटर सड़क निर्माण की मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि किसी भी देश कि अर्थव्यवस्था उसके परिवहन मार्ग पर विशेष कर निर्भर करता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार सड़क, जल और वायु परिवहन पर कार्य हो रहा है. इससे गरीबी में कमी आयी है और देश में प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई है. भारत का आत्मविश्वास बढ़ा है, भारत आत्मनिर्भरता की राह पर तेजी से अग्रसर हुआ है.
नि:शुल्क कोर कार्बन लकड़ी चूल्हा का वितरणः बुडमू में आयोजित कार्यक्रम के दौरान निःशुल्क कोर कार्बन लकड़ी चूल्हा का भी वितरण किया गया. लोगों को कोर कार्बन लकड़ी चूल्हा देते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उज्ज्वला योजना के मार्फत देश की नौ करोड़ महिलाओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति मिली है. इससे उनका स्वास्थ्य भी सुधरा है और जीवन स्तर भी. उन्होंने कहा कि कोर कार्बन लकड़ी चूल्हे से पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा और लोग भी स्वस्थ रहेंगे. इसलिए अभी के समय में इस तरह के चूल्हे का प्रयोग करना जरूरी है.
अंतिम व्यक्ति के सपने को साकार करना भाजपा का लक्ष्यः सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि बुड़मू के लोगों की लंबे से समय से सड़क की मांग को ध्यान में रखते हुए सड़क का निर्माण कराया गया. यह सड़क लोगों के जीवन में कई बदलाव लाएगी. उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति के सपने को साकार करना ही भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है. कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक नृत्य के जरिए आगंतुकों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर कांके के विधायक समरी लाल समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.