ETV Bharat / state

AJSU-BJP के बीच खत्म हुई दूरियां, राज्यसभा चुनाव में भाजपा को देंगे समर्थनः चंद्र प्रकाश चौधरी

गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि भाजपा और आजसू के बीच की दूरी खत्म हो गई है. उन्होंने कहा कि आगामी राज्यसभा चुनाव में उनकी पार्टी भाजपा उम्मीदवार दीपक प्रकाश का समर्थन करेगी.

AJSU-BJP के बीच खत्म हुई दूरियां, राज्यसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करेंगे हमलोगः चंद्र प्रकाश चौधरी
चंद्र प्रकाश चौधरी
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 8:13 PM IST

नई दिल्लीः झारखंड के गिरिडीह से आजसू सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी का पार्टी समर्थन करेगी, अब बीजेपी की जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के वक्त आजसू और बीजेपी के बीच में कुछ कारण से दूरियां आ गई थी, लेकिन अब वह सारी दूरियां समाप्त हो गई, राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को वे लोग जिताएंगे.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- सुदेश महतो से मिले बाबूलाल मरांडी और दीपक प्रकाश, राज्यसभा चुनाव में समर्थन के लिए कर रहे प्रयास

'हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा देती है कांग्रेस'

चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के पास पर्याप्त संख्या बल नहीं है. फिर भी कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार उतारा है, कांग्रेस को अपना प्रत्याशी वापस ले लेना चाहिए. कांग्रेस हॉर्स ट्रेडिंग के सहारे जीत की उम्मीद लगाए बैठी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा देना चाहती है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. सांसद ने कहा कि रविवार को आजसू प्रमुख सुदेश महतो से बीजेपी प्रत्याशी दीपक प्रकाश और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी मिले थे, उसी समय तय हो गया था कि वे लोग बीजेपी का समर्थन करेंगे.

बता दें, झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव हो रहा है. महागठबंधन की तरफ से जेएमएम ने शिबू सोरेन को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने शहजादा अनवर को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को उम्मीदवार बनाया है. शिबू सोरेन का जीतना तय है क्योंकि जेएमएम के पास पर्याप्त संख्या बल है और आजसू के समर्थन के बाद अब बीजेपी प्रत्याशी की जीत भी तय मानी जा रही है.

नई दिल्लीः झारखंड के गिरिडीह से आजसू सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी का पार्टी समर्थन करेगी, अब बीजेपी की जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के वक्त आजसू और बीजेपी के बीच में कुछ कारण से दूरियां आ गई थी, लेकिन अब वह सारी दूरियां समाप्त हो गई, राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को वे लोग जिताएंगे.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- सुदेश महतो से मिले बाबूलाल मरांडी और दीपक प्रकाश, राज्यसभा चुनाव में समर्थन के लिए कर रहे प्रयास

'हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा देती है कांग्रेस'

चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के पास पर्याप्त संख्या बल नहीं है. फिर भी कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार उतारा है, कांग्रेस को अपना प्रत्याशी वापस ले लेना चाहिए. कांग्रेस हॉर्स ट्रेडिंग के सहारे जीत की उम्मीद लगाए बैठी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा देना चाहती है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. सांसद ने कहा कि रविवार को आजसू प्रमुख सुदेश महतो से बीजेपी प्रत्याशी दीपक प्रकाश और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी मिले थे, उसी समय तय हो गया था कि वे लोग बीजेपी का समर्थन करेंगे.

बता दें, झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव हो रहा है. महागठबंधन की तरफ से जेएमएम ने शिबू सोरेन को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने शहजादा अनवर को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को उम्मीदवार बनाया है. शिबू सोरेन का जीतना तय है क्योंकि जेएमएम के पास पर्याप्त संख्या बल है और आजसू के समर्थन के बाद अब बीजेपी प्रत्याशी की जीत भी तय मानी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.