कोडरमा: कोरोना काल में भी राज्य में राजनीति हो रही है. कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है और कहा है कि मुख्यमंत्री जी ये वक्त एकजुट होकर महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ने का है. इसलिए ऐसे वक्त में टीका टिप्पणी करने से बचिए. किसी भी राज्य के साथ केंद्र की मोदी सरकार भेदभाव नहीं कर रही है.
ये भी पढ़े- सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल मरांडी पर साधा निशाना कहा- मानसिक संतुलन खो चुके हैं
राज्यों की मदद कर रही है मोदी सरकार
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि वैक्सीन के अलावा राज्यों को जो भी जरूरत है, उसे केंद्र सरकार पूरा कर रही है. राज्य के मुख्यमंत्री लगातार केंद्र सरकार से सहयोग प्राप्त कर रहे हैं. राज्य की जो भी जरूरत है उसकी पूर्ति केंद्र सरकार से की जा रही है. उन्होंने कहा कि देश में वैक्सीन की जरूरत को पूरा करने के उद्देश्य से देश में 19 जगहों पर वैक्सीन का उत्पादन शुरू होगा और किसी भी राज्यों को वैक्सीन की कमी नहीं होने दी जाएगी.
लोगों को भर्मित न करें सीएम
बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके मंत्री महामारी में राज्यवासियों को भर्मित न करें, बल्कि भाजपा के सांसद और विधायक के साथ मिलकर राज्यवासियों को संक्रमण से बचने की कोशिश करें.