नई दिल्लीः कोडरमा से भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने शनिवार को लोकसभा में अपने लोकसभा क्षेत्र के दैनिक यात्रियों की समस्या उठाई. उन्होंने कहा कि ट्रेन का परिचालन बंद होने से दैनिक यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने खास तौर से गया से धनबाद पैसेंजर ट्रेन बंद होने से स्थानीय लोगों को हो रही समस्याओं को उठाया और गया से धनबाद पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू कराने की मांग की.
ये भी पढ़ें-संसद में आज झारखंड: लोकसभा में गरजे निशिकांत, बोले रद्द हो महुआ मोइत्रा की सदस्यता
सांसद अन्नपूर्णा देवी ने सदन में सभापति के माध्यम से कोरोना के चलते बंद की गई ट्रेन का परिचालन शुरू कराने की मांग की. उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से गया से धनबाद पैसेंजर ट्रेन, वाराणसी से आसनसोल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू कराने की मांग की. साथ ही सियालदह राजधानी की सुविधा कोडरमा के लोगों को दिलाने की मांग की. अन्नपूर्णा देवी ने सरकार की तारीफ करते हुए अपने संसदीय क्षेत्र में ट्रेन के ठहराव के मुद्दे को उठाया. कहा कि ट्रेन का परिचालन शुरू कराकर कोडरमा स्टेशन, चौधरी बांध, शर्माटांड़, परसाबाद में ठहराव कराया जाए. उन्होंने दैनिक यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए रेलवे से यातायात सुविधा दुरुस्त करने के लिए ट्रेन परिचालन शुरू कराने की अपील की.