रांची: बुधवार को सरकार ने आठ आएपीएस अधिकारियों का तबादला किया था, लेकिन गुरुवार को सिर्फ सात आईपीएस अधिकारियों का ही मूवमेंट आर्डर जारी हुआ. झारखंड जगुआर से साहिबगंज जैप 9 के लिए आईपीएस अधिकारी शैलेंद्र वर्णवाल का तबादला आदेश जारी हुआ था, लेकिन उनका मूवमेंट आर्डर जारी नहीं हुआ है. ऐसे में वह जगुआर में एसपी के पद पर बने रहेंगे. बाकी सात आईपीएस अधिकारियों के तत्काल पद पर योगदान देने और इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें- 8 IPS अधिकारियों का तबादला, रेशमा रमेशन को धनबाद और नाथूसिंह मीणा को जमशेदपुर ग्रामीण एसपी का मिला जिम्मा
जगुआर में तीन एसपी की तैनाती
झारखंड में अक्सर आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग में अनियमितता देखने को मिलता रहा है. राज्य सरकार ने झारखंड जगुआर में एसपी के दो स्वीकृत पद होने के बावजूद भी तीसरे एसपी की पोस्टिंग कर दी थी. तीसरे एसपी के तौर पर रांची के ट्रैफिक एसपी रहे अजीत पीटर डुंगडुंग की तैनाती होने के बाद से ही उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- झारखंड पुलिस के कई अधिकारियों को महीनों करना पड़ा इंतजार, अब हुई पोस्टिंग
अजित को पांच माह से वेतन नही
जगुआर में एक एसपी स्तर के अधिकारी के तबादले के बाद भी पद पर अजीत पीटर डुंगडुंग का समायोजन हो पाएगा. सरकार के द्वारा जगुआर में तीसरे एसपी के पद की स्वीकृति की फाइल भी भेजी गई थी, लेकिन तीसरे एसपी के पद को सरकार के स्तर से अबतक मंजूरी नहीं मिली है. ऐसे में अब जब तक आईपीएस अजीत पीटर की कही पोस्टिंग नहीं मिलती है. तब तक वह बिना वेतन ही काम करेंगे. पिछले 5 महीने से वे बिना वेतन के काम कर रहे हैं.