रांची: सरकार की किसान और मजदूर विरोधी विधेयक के विरोध में कोयला मजदूर यूनियन (एटक) सीएमपीडीआई की ओर से मोटरसाइकिल रैली निकाली गई, लेकिन इस रैली को पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया. रैली सीएमपीडीआई से शुरू होकर राजभवन तक जाना था, लेकिन पुलिस ने इसे कांके रोड के रिलायंस मार्ट के समीप ही रोक दिया. मजदूर यूनियन ने बताया कि किसान बिल ठीक नहीं है, साथ ही मजदूरों के लिए भी एक विधेयक पास किया गया है, वह काला कानून है.
ये भी पढ़ें-टिकट की आस में लालू यादव से मिलने पहुंच रहे नेता, प्रशासन ने लगा रखी है NO ENTRY
पहले किसी कंपनी में 100 कर्मचारी रहने पर भी कंपनी किसी को नहीं निकाल सकती थी, लेकिन इस विधेयक में 300 कर्मचारी होने के बावजूद कभी भी कंपनी किसी को निकाल सकती है. इस विधेयक का मजदूर यूनियन ने विरोध किया. मजदूर यूनियन ने बुधवार को रैली निकाली, लेकिन प्रशासन ने रैली को आगे जाने की अनुमति नहीं दी. इस पर मजदूर यूनियन ने बताया कि सभी कर्मचारी आगे की रणनीति बनाकर आंदोलन करेंगे.