रांची: बरियातू इलाके में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. बरियातू थाना क्षेत्र के रविंद्र नगर में रहने वाली रीता कुमारी ने अपनी एक साल की बच्ची के साथ आत्महत्या कर ली है. मामले की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी और बरियातू थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और अपने निगरानी में दोनों शवों को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
ये भी पढ़ें- सेक्स चेंज करने की चाहत रखने वाले लड़के ने की आत्महत्या
पति ने दी जानकारी, दरवाजा तोड़ कर पुलिस गई अंदर
रीता कुमारी अपने डेढ़ साल की मासूम बच्ची के साथ अपने ही कमरे में फांसी के फंदे से लटकी हुई पाई गई. रीता का पति हलधर महतो जब घर पहुंचा तब घर का दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा काफी देर तक खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तब हलधर महतो ने खिड़की से अंदर देखा तो वह चौक गया. अंदर का दृश्य काफी डरावना था उसकी पत्नी और मासूम बच्ची फंदे से लटकी पड़ी थी. स्थानीय लोगों के कहने पर सबसे पहले रीता के पति हलधर महतो ने मामले की सूचना बरियातू पुलिस को दी. जिसके बाद आनन-फानन में सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार और बरियातू थाना प्रभारी सपन महथा मौके पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने तक भी दरवाजा अंदर से बंद था जिसे पुलिस ने तोड़कर खोला.
आत्महत्या की वजहों का खुलासा नहीं
सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है. चुकी दरवाजा अंदर से बंद था ऐसे में यह पूरी तरह से आत्महत्या का मामला ही लग रहा है. हालांकि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के समय का भी पता चल पाएगा.
सुसाइड करने से पहले मां को फोन की और पति से पूछा कि कब घर आओगे
मौके से पुलिस को रीता देवी का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है जिसमें उन्होंने अंतिम कॉल अपनी मां को किया है. मां का फोन स्विच ऑफ होने की वजह से बात नहीं हो पाई थी. रीता देवी के पति हलधर महतो ने बताया कि वह एक डॉक्टर के यहां ड्राइवर का काम करता है. दोपहर के समय उनकी पत्नी ने फोन करके यह पूछा था कि वह कब लौटेंगे. इसके बाद उससे बातचीत नहीं हो पाई थी. शाम में जब घर लौटे तब तक यह घटना हो चुकी थी. वहीं, पुलिस ने रीता के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है. परिजन गुरुवार सुबह तक रांची पहुंच जाएंगे.