रांची: राजधानी रांची में सुबह से हल्के घने बादल (Thick Cloud) छाए हुए हैं. झारखंड मौसम केंद्र (Jharkhand Meteorological Center) के अनुसार रविवार को भी राज्य के विभिन्न जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही कई इलाकों में वज्रपात और मेघ गर्जन की संभावन भी बनी हुई है. राज्य में 7 जुलाई तक मौसम में कोई खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
इसे भी पढे़ं: Jharkhand Health System: दो घंटे की बारिश ने खोली रिम्स की खोल, Black Fungus वार्ड में घुसा पानी, ICU की बत्ती गुल
झारखंड में पिछले 24 घंटे में मानसून सामान्य रहा है. राज्य के कई स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक बारिश 42.2 मिलीमीटर गढ़वा में दर्ज की गई. वहीं सबसे अधिक उच्चतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस रामगढ़ में रिकॉर्ड की गई. जबकि सबसे न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस रांची में दर्ज की गई. झारखंड में मानसून की स्थिति अभी तक अच्छी बनी हुई है.
लोगों को गर्मी से राहत
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले 2 दिनों से सुबह से ही हल्की धूप खिली रही थी, लेकिन दोपहर के बाद झमाझम बारिश शुरू गई, जिसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. उन्होंने बताया कि 7 जुलाई से झारखंड में मानसून और अधिक सक्रिय हो जाएगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रांची सहित बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, सिमडेगा, चतरा, गिरिडीह, पश्चिम सिंहभूम, कोडरमा, लातेहार जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटे में मध्यम दर्जे की गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है.
इसे भी पढे़ं: Stunt at Khandoli Dam: पानी में युवकों का जानलेवा करतब, लॉकडाउन की अनदेखी कर उमड़े लोग
नॉर्थ वेस्ट इंडिया में हीटवेव
अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में गर्मी कुछ दिनों से अधिक बढ़ गई है, पाकिस्तान और राजस्थान के रास्ते से पश्चिमी और दक्षिणी पश्चिमी शुष्क हवा के आने से नॉर्थ वेस्ट इंडिया में हीटवेव कंडीशन बना रहा, जिसका असर झारखंड में भी देखने को मिला.