रांचीः झारखंड में खनन घोटाले को लेकर दर्ज मनी लांड्रिंग मामले (money laundering case in Jharkhand) में आरोपी प्रेम प्रकाश की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई है. वहीं आरोपी पंकज मिश्रा और बच्चू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई अब 9 नवंबर को सुनवाई होगी.
इसे भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपियों को राज्य बदर करा सकती है ईडी, ईडी जाएगी कोर्ट
पीपी पर सुनवाई पूरीः ईडी की विशेष अदालत में तीनों आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई (bail plea Hearing on money laundering accused in Ranchi) के लिए 29 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई थी. आरोपी प्रेम प्रकाश की जमानत याचिका पर ईडी कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है लेकिन अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. वहीं मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी पंकज मिश्रा और बच्चू यादव की जमानत पर अब 9 नवंबर को सुनवाई होगी. दोनों की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए ईडी ने अदालत से समय मांगा है. अदालत ने ईडी को स्वीकृति प्रदान करते हुए जवाब दाखिल के लिए 9 नवंबर की तिथि की निर्धारित की है. तीनों आरोपियों में से पंकज मिश्रा फिलहाल न्यायिक हिरासत में रांची के रिम्स अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं. वहीं आरोपी प्रेम प्रकाश और बच्चू यादव रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद हैं.
तीनों को ईडी ने किया था गिरफ्तारः झारखंड में अवैध खनन के जरिए एक हजार करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसमें बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सत्ता के बेहद करीबी रहे प्रेम प्रकाश और पंकज मिश्रा के करीबी बच्चू यादव शामिल है. तीनों के ही खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर मामले हैं, जिनकी जांच ईडी कर रही है. एक बार फिर इन आरोपियों को 9 नवंबर का इंतजार करना होगा.