ETV Bharat / state

हैदराबाद के व्यक्ति ने रांची में सैकड़ों लोगों से की ठगी, सऊदी में हाजियों की सेवा और नौकरी के नाम पर लगाया लाखों का चूना

author img

By

Published : Mar 29, 2022, 10:35 PM IST

सऊदी में हाजियों की सेवा और नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. जेके टूर एंड ट्रेवल्स नाम की कंपनी ने लोगों से ठगी की है. कंपनी का मालिक मोहम्मद फारूक हैदराबाद का बताया जा रहा है.

Mohammad Farooq of Hyderabad cheated lakhs in Ranchi
Mohammad Farooq of Hyderabad cheated lakhs in Ranchi

रांची: चुटिया थाना क्षेत्र में फर्जी टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी खोलकर सैकड़ों लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है. ट्रैवल एजेंसी ने लोगों को झांसा दिया था कि कंपनी के द्वारा सऊदी अरब में हाजियों की सेवा के साथ-साथ दुबई में नौकरी भी मिलेगी.

ये भी पढ़ें- कोडरमा में आस्था के नाम पर ठगी: मां लक्ष्मी के दर्शन कराने के नाम पर उतरवाए जेवर, फिर लेकर हुए फरार

वीजा देने का समय आया तो कम्पनी हुई फरार: मंगलवार को सऊदी में नौकरी करने वाले लोगों को वीजा दिया जाना था लेकिन उससे पहले ही ट्रैवल्स एजेंसी रांची से फरार हो गई. ठगी के शिकार लोगों को इसकी जानकारी तब हुई जब वीजा नहीं मिलने पर कंपनी के कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां ताला बंद है.

फर्जी टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी का मालिक मोहम्मद फारूक है. बताया जा रहा है कि वह हैदराबाद का रहने वाला है. मो. फारुक के दावे के अनुसार सऊदी जाने की वीजा लेने चुटिया थाना क्षेत्र के निवारणपुर के समीप स्थित जेके टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी के कार्यालय के पास दर्जनों लोग पहुंचे थे. वहां पहुंचने पर कार्यालय पर ताला लटका मिला. लोगों ने फारुक के नंबर पर संपर्क किया तो नंबर बंद मिला. इसके बाद चुटिया थाने की पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. इसके बाद पीड़ितों की शिकायत पर चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

जेके टूर एंड ट्रेवल्स नाम से खोली थी कंपनी: पुलिस के अनुसार आरोपित फारुक ने चुटिया निवारणपुर स्थित बेतार केंद्र के पास जेके टूर एंड ट्रेवल्स नाम की कंपनी खोली थी. उस कंपनी में करीब दस लोगों को नौकरी पर भी रखा. उनके जरिए भी नेटवर्किंग कराई और लोगों को झांसे में लिया. लोगों को इस बार हज पर जाने वाले आजमीनों की सेवा के लिए भेजने और इसके एवज में 1200 रियाल (सऊदी अरब की करेंसी) देने का झांसा दिया. यह कहकर किसी से 50 हजार, किसी से एक लाख रुपये की ठगी कर ली.

रांची: चुटिया थाना क्षेत्र में फर्जी टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी खोलकर सैकड़ों लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है. ट्रैवल एजेंसी ने लोगों को झांसा दिया था कि कंपनी के द्वारा सऊदी अरब में हाजियों की सेवा के साथ-साथ दुबई में नौकरी भी मिलेगी.

ये भी पढ़ें- कोडरमा में आस्था के नाम पर ठगी: मां लक्ष्मी के दर्शन कराने के नाम पर उतरवाए जेवर, फिर लेकर हुए फरार

वीजा देने का समय आया तो कम्पनी हुई फरार: मंगलवार को सऊदी में नौकरी करने वाले लोगों को वीजा दिया जाना था लेकिन उससे पहले ही ट्रैवल्स एजेंसी रांची से फरार हो गई. ठगी के शिकार लोगों को इसकी जानकारी तब हुई जब वीजा नहीं मिलने पर कंपनी के कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां ताला बंद है.

फर्जी टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी का मालिक मोहम्मद फारूक है. बताया जा रहा है कि वह हैदराबाद का रहने वाला है. मो. फारुक के दावे के अनुसार सऊदी जाने की वीजा लेने चुटिया थाना क्षेत्र के निवारणपुर के समीप स्थित जेके टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी के कार्यालय के पास दर्जनों लोग पहुंचे थे. वहां पहुंचने पर कार्यालय पर ताला लटका मिला. लोगों ने फारुक के नंबर पर संपर्क किया तो नंबर बंद मिला. इसके बाद चुटिया थाने की पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. इसके बाद पीड़ितों की शिकायत पर चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

जेके टूर एंड ट्रेवल्स नाम से खोली थी कंपनी: पुलिस के अनुसार आरोपित फारुक ने चुटिया निवारणपुर स्थित बेतार केंद्र के पास जेके टूर एंड ट्रेवल्स नाम की कंपनी खोली थी. उस कंपनी में करीब दस लोगों को नौकरी पर भी रखा. उनके जरिए भी नेटवर्किंग कराई और लोगों को झांसे में लिया. लोगों को इस बार हज पर जाने वाले आजमीनों की सेवा के लिए भेजने और इसके एवज में 1200 रियाल (सऊदी अरब की करेंसी) देने का झांसा दिया. यह कहकर किसी से 50 हजार, किसी से एक लाख रुपये की ठगी कर ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.